मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर: जिले के भरतपुर सोनहत विधानसभा में भारतीय जनता पार्टी ने पोल खोलो अभियान की शुरुआत की है. इस अभियान के तहत बीजेपी क्षेत्र में किये गए विकास कार्यों की स्थिति की पोल खोल रही है. इस दौरान बीजेपी नेताओं ने पोल खोल अभियान के तहत कांग्रेस विधायक गुलाब कमरो पर आरोपो की झड़ी लगा दी.
अधूरे सड़क को लेकर बीजेपी का प्रदर्शन: ग्राम पंचायत लालपुर में वर्तमान विधायक गुलाब कमरो द्वारा दो साल पहले सड़क का भूमि पूजन किया गया था, जो आज तक नहीं बना है. जिसको लेकर भाजपा ने पोल खोल अभियान के तहत प्रदर्शन किया है.
"इस सड़क निर्माण का दो साल पहले भूमि पूजन किया गया था, जिसका पत्थर आज भी गड़ा हुआ है. कांग्रेस की सरकार के पांच साल बीतने वाले है. दो साल पहले भूमि पूजन के बाद सड़क बनी नहीं है. भूमि पूजन करके जनता को बेवकूफ बनाने के काम कांग्रसी कर रहे हैं. ऐसे जनप्रतिनिधि का पोल खोलना जरूरी है." - चम्पा देवी पावले, पूर्व विधायक, भाजपा
भाजपा पर कांग्रेस विधायक का पलटवार: भाजपा नेताओं के आरोपों पर कांग्रेस विधायक गुलाब कमरों ने कहा, विधानसभा में बह रही विकास की गंगा को देखते हुए अब भाजपा के पास कोई मुद्दा नहीं रह गया है. अब बीजेपी के पास विरोध करना ही एक काम रह गया है."
क्या है पोल खोल अभियान: जिले में बीजेपी ने पोल खोलो अभियान की शुरुआत ग्राम पंचायत लालपुर से की. जिसके तहत बसोरपारा लालपुर में स्थानीय विधायक द्वारा सड़क का भूमि पूजन किये दो साल हो गए, लेकिन आज तक रोड नहीं बना है. बसोरपारा के ग्रामीणों कोवन अधिकार का पट्टा नहीं मिला है. बसोरपारा हासिया नदी के किनारे एनिकट बांध बनवाने का वादा किया गया था, जो आज तक पूरा नहीं हुआ है.