ETV Bharat / state

Chhattisgarh Board Merit List Error: सीजी बोर्ड की बड़ी लापरवाही, टॉपर की जगह दूसरे को कराया हेलिकॉप्टर राइड, ऐसे हुआ खुलासा

Chhattisgarh Board Merit List Error छत्तीसगढ़ में बोर्ड परीक्षाओं के टॉपर लिस्ट को लेकर बड़ी गड़बड़ी सामने आई हैं. जिसकी वजह से टॉपर छात्रा की जगह पर उसके कम नंबर लाने वाली छात्रा को पहला स्थान दे दिया गया.

Negligence of chhattisgarh board
सीजी बोर्ड की लापरवाही
author img

By

Published : Aug 10, 2023, 11:18 AM IST

मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर: 12 वीं बोर्ड परीक्षा के रिजल्ट को लेकर छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल की गंभीर लापरवाही सामने आई है. जिसका खामियाजा एमसीबी में रहने वाली अंजली बैगा को उठाना पड़ा. बच्ची ने जब इसकी शिकायत बोर्ड से की तो पूरे मामले का खुलासा हुआ.

क्या है मामला? : अंजली बैगा शासकीय उच्चतर माध्यमिक स्कूल बहरासी की नियमित छात्रा रही हैं. अंजली बैगा को 12वीं में विशेष जनजाति संवर्ग में सबसे अधिक कुल 388 अंक मिले हैं. लेकिन सिस्‍टम में गड़बड़ी की वजह से 374 अंक पाने वाली सुनीता बैगा का नाम टॉपर सूची में पहले नंबर पर दर्ज हो गया. अंजली की जगह सुनीता को इस कैटेगरी में टॉपर बता दिया गया. इसकी वजह से अंजली न केवल राज्‍य सरकार की हेलीकॉप्‍टर राइड योजना में उड़ान भरने से वंचित रह गई. बल्कि प्रोत्‍साहन राशि के डेढ़ लाख रुपये का चेक भी उसे नहीं मिला.

विशेष पिछड़ी जनजाति बैगा की वरीयता सूची ठीक करने की मांग: इसी बीच अंजली को पता चला कि उसके नंबर सुनीता से ज्यादा है. जिसके बाद अंजली और उसके परिवार ने छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल में आवेदन दिया. मार्कशीट दिखाई गई. मांग की गई कि विशेष पिछड़ी जनजाति बैगा की वरीयता सूची को ठीक किया जाए. साथ ही सम्मान और प्रोत्साहन राशि की भी मांग अंजली ने की.

बच्ची को मेरिट में किया शामिल: बोर्ड में हुई लापरवाही की बात जैसे ही छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल के अधिकारियों को हुई. उनके पसीने छूटने लगे. माध्यमिक शिक्षा मंडल हरकत में आया है. आनन फानन में अंजली को मेरिट में शामिल किया गया. अब सुनीता और अंजली दोनों को मेरिट में रखा गया. साथ ही अंजली को हेलिकॉप्टर राइड कराने की भी बात कही जा रही है.

सब्जी मार्केट में पिता का हाथ बंटाते प्रिया निषाद ने बस्तर में किया टॉप
Cgbse result 2023 : कांकेर जिले ने तोड़ा सफलता का रिकॉर्ड, बोर्ड परीक्षा में 90 फीसदी से ज्यादा का रिजल्ट
Cgbse Result 2023 : किसान की बेटी विधि भोंसले बनीं 12वीं टॉपर, एग्रीकल्चर साइंटिस्ट बनने का है सपना

टॉपर्स को मिलता है सम्मान और प्रोत्साहन राशि: छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने स्वामी आत्मानंद मेधावी प्रोत्साहन योजना शुरू की है. इसके योजना के तहत 10वीं और 12 बोर्ड में टॉप करने वाले छात्र छात्राओं को हेलीकॉप्टर की सैर कराई जाती है. इसके अलावा डेढ़ लाख रुपये और प्रमाण पत्र भी दिया जाता है.

मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर: 12 वीं बोर्ड परीक्षा के रिजल्ट को लेकर छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल की गंभीर लापरवाही सामने आई है. जिसका खामियाजा एमसीबी में रहने वाली अंजली बैगा को उठाना पड़ा. बच्ची ने जब इसकी शिकायत बोर्ड से की तो पूरे मामले का खुलासा हुआ.

क्या है मामला? : अंजली बैगा शासकीय उच्चतर माध्यमिक स्कूल बहरासी की नियमित छात्रा रही हैं. अंजली बैगा को 12वीं में विशेष जनजाति संवर्ग में सबसे अधिक कुल 388 अंक मिले हैं. लेकिन सिस्‍टम में गड़बड़ी की वजह से 374 अंक पाने वाली सुनीता बैगा का नाम टॉपर सूची में पहले नंबर पर दर्ज हो गया. अंजली की जगह सुनीता को इस कैटेगरी में टॉपर बता दिया गया. इसकी वजह से अंजली न केवल राज्‍य सरकार की हेलीकॉप्‍टर राइड योजना में उड़ान भरने से वंचित रह गई. बल्कि प्रोत्‍साहन राशि के डेढ़ लाख रुपये का चेक भी उसे नहीं मिला.

विशेष पिछड़ी जनजाति बैगा की वरीयता सूची ठीक करने की मांग: इसी बीच अंजली को पता चला कि उसके नंबर सुनीता से ज्यादा है. जिसके बाद अंजली और उसके परिवार ने छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल में आवेदन दिया. मार्कशीट दिखाई गई. मांग की गई कि विशेष पिछड़ी जनजाति बैगा की वरीयता सूची को ठीक किया जाए. साथ ही सम्मान और प्रोत्साहन राशि की भी मांग अंजली ने की.

बच्ची को मेरिट में किया शामिल: बोर्ड में हुई लापरवाही की बात जैसे ही छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल के अधिकारियों को हुई. उनके पसीने छूटने लगे. माध्यमिक शिक्षा मंडल हरकत में आया है. आनन फानन में अंजली को मेरिट में शामिल किया गया. अब सुनीता और अंजली दोनों को मेरिट में रखा गया. साथ ही अंजली को हेलिकॉप्टर राइड कराने की भी बात कही जा रही है.

सब्जी मार्केट में पिता का हाथ बंटाते प्रिया निषाद ने बस्तर में किया टॉप
Cgbse result 2023 : कांकेर जिले ने तोड़ा सफलता का रिकॉर्ड, बोर्ड परीक्षा में 90 फीसदी से ज्यादा का रिजल्ट
Cgbse Result 2023 : किसान की बेटी विधि भोंसले बनीं 12वीं टॉपर, एग्रीकल्चर साइंटिस्ट बनने का है सपना

टॉपर्स को मिलता है सम्मान और प्रोत्साहन राशि: छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने स्वामी आत्मानंद मेधावी प्रोत्साहन योजना शुरू की है. इसके योजना के तहत 10वीं और 12 बोर्ड में टॉप करने वाले छात्र छात्राओं को हेलीकॉप्टर की सैर कराई जाती है. इसके अलावा डेढ़ लाख रुपये और प्रमाण पत्र भी दिया जाता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.