मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर : छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने दूसरी सूची जारी कर दी है.जिसमें मनेंद्रगढ़ विधानसभा से पार्टी ने सिटिंग विधायक विनय जायसवाल का टिकट काट दिया है.इस विधानसभा से पार्टी ने वरिष्ठ कांग्रेस नेता रमेश सिंह को उम्मीदवार बनाया है. रमेश सिंह पेशे से वकील हैं.कांग्रेस पार्टी में रमेश विधि प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष हैं.
मनेंद्रगढ़ में खुशी की लहर : कांग्रेस ने हमेशा ही चुनाव में कुछ कड़े फैसले लेकर लोगों को चौंकाया है.इस बार मनेंद्रगढ़ से विधायक विनय जायसवाल की टिकट पक्की मानी जा रही थी.लेकिन जब सूची आई तो विनय जायसवाल का नाम गायब था.विनय जायसवाल चिरमिरी के निवासी हैं.वहीं जिस उम्मीदवार को टिकट दिया गया है वो मनेंद्रगढ़ के बाशिंदे.लिहाजा ये पहली बार होगा कि कांग्रेस ने चिरमिरी के बड़े वोट बैंक को दरकिनार करके मनेंद्रगढ़ के कार्यकर्ता को टिकट दिया है. मनेंद्रगढ़ से कांग्रेस का प्रत्याशी घोषित होने के बाद पूरे शहर में खुशी की लहर दौड़ गई.रमेश सिंह ने टिकट के लिए चरणदास महंत और भूपेश बघेल का धन्यवाद दिया है.
''माननीय चरण दास महंत जी भूपेश बघेल जी का मैं बहुत-बहुत धन्यवाद करता हूं कि मुझे इस लायक समझा. मुझे यहां से प्रत्याशी के रूप में लोगों के बीच जाने का मौका दिया है. छत्तीसगढ़ में जो सरकार है वह सरकार एक भरोसे की सरकार है. किसानों की सरकार है अभी जो हमें काम करना बाकी रह गया है उसे हम पूरा करेंगे.'' रमेश सिंह,कांग्रेस प्रत्याशी मनेंद्रगढ़
नाराज साथियों को मनाएंगे : रमेश सिंह की माने तो चिरमिरी मनेन्द्रगढ़ खड़गवां क्षेत्र में बहुत से कार्य करना बाकी है. जो हमारे कांग्रेस की कार्यकर्ता चिरमिरी से और अभी कांग्रेस के विधायक नाराज हैं उनको भी मनाकर कांग्रेस के हित के लिए कार्य करने के लिए हम लाएंगे .थोड़ी बहुत तो नाराजगी होती है लेकिन ऐसा कुछ नहीं है हम उन्हें वापस लेकर आएंगे. आपको बता दें कि नगर पालिका अध्यक्ष प्रभा पटेल की टिकट को लेकर पूरे दिन जिले भर में माहौल बना रहा.लेकिन कांग्रेस ने सभी को चौंकाते हुए रमेश सिंह को टिकट दिया.जिसे लेकर प्रभा पटेल भी खुश नजर आईं.