मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर : कुंवारपुर वनपरिक्षेत्र में तेंदुआ खाल की तस्करी करते तीन आरोपियों को वन विभाग की टीम ने गिरफ्तार किया है. ये कार्रवाई उड़नदस्ता दल और वन कर्मियों की संयुक्त टीम ने की है.
कैसे की गई कार्रवाई : वनविभाग से मिली जानकारी के अनुसार वन विभाग के राज्य स्तरीय उड़नदस्ता दल क्राइम लाईफ कंट्रोल ब्यूरो रायपुर को मुखबिर से सूचना मिली थी. जिसमें जानकारी थी कि तीन संदिग्ध भगवानपुर में चांग माता मन्दिर के रास्ते पर खड़े हैं. जिनके पास वन्यप्राणी के अवशेष होने के संकेत मिले हैं.सूचना मिलने के बाद स्थानीय टीम एक्टिव हुई और मौके पर पहुंचकर कार्रवाई की.जिसमें तीन व्यक्तियों को घेराबंदी करके रोका और तलाशी ली गई.
कौन हैं आरोपी ? : टीम ने जब बाइक की जांच की तो बाइक में वन्यप्राणी तेंदुआ का खाल मिला. तलाशी लेने पर मदन सिंह निवासी ग्राम खमरौध, पवन यादव खमरोध, राजेन्द्र सिंह ग्राम भगवानपुर को पकड़ा गया. टीम ने तीनों आरोपियों से खाल के बारे में पूछताछ की.जिस पर आरोपियों ने बताया कि वो लोग खाल की तस्करी करके लाए हैं.खाल के लिए ग्राहक की तलाश कर रहे हैं.
कांकेर में 20 लाख का तेंदुआ खाल बरामद,दो आरोपी गिरफ्तार |
धमतरी में तेंदुआ खाल की तस्करी करते एक गिरफ्तार |
दंतेवाड़ा में तेंदुआ की खाल के साथ शिक्षक गिरफ्तार |
तेंदुआ की खाल के साथ बाइक भी जब्त : संयुक्त टीम ने वन्यप्राणी तेंदुआ की एक नग खाल के साथ मोटर साइकिल को जब्त किया है. वन विभाग ने तीनों आरोपियों को पकड़कर वन अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है.अधिनियम के तहत अपराध वन्यप्राणी संरक्षण अधिनियम 1972 की धारा (2) दर्ज कर जांच के बाद आरोपियों को कोर्ट में पेश करके जेल भेजा गया है.