ETV Bharat / state

Student Died By Drown : पथले नदी में डूबकर छात्र की मौत, डूबता देख मौके से भाग गए थे दोस्त, दूसरे दिन मिली बाॅडी

author img

By

Published : Jul 31, 2023, 6:04 PM IST

Student Died By Drown जनकपुर के पथले नदी में रविवार को बड़ा हादसा हो गया. नदी में छात्रों का ग्रुप नहाने गया था. इनमें से एक छात्र की डूबने से मौत हो गई है. सोमवार सुबह छात्र का शव बरामद हो सका.

Student Died By Drown
पथले नदी में डूबकर छात्र की मौत

मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर : जनकपुर के पथले नदी में डूबकर छात्र की मौत हो गई. छात्र अपने दोस्तों के साथ नहाने के लिए नदी में गया था. लेकिन नहाते समय छात्र गहरे पानी में चला गया, जिससे उसकी डूबने से मौत हो गई. इस घटना के बाद से गांव में मातम पसरा है. वहीं पुलिस ने शव बरामद करने के बाद जांच शुरू की है.

कौन था मृतक : पथले नदी में जिस बच्चे की डूबकर मौत हुई है, उसका नाम जुनैद था. 15 साल का जुनैद 9वीं कक्षा का छात्र था. रविवार के दिन जुनैद अपने साथियों के साथ नदी किनारे घूमने गया. इसी समय सभी का नहाने का प्लान बना. पथले नदी के चकदेही में सभी छात्र नहाने लगे. इसी दौरान जुनैद गहरे पानी में चला गया. जुनैद को तैरना नहीं आता था, लिहाजा वो डूबने लगा. जुनैद ने मदद के लिए आवाज लगाई लेकिन उसके साथी उसे डूबता देखकर भाग गए.

ग्रामीणों ने चलाया रेस्क्यू अभियान : जुनैद को अकेला छोड़कर भाग रहे दोस्तों ने इसकी जानकारी ग्रामीणों को दी. ग्रामीण मौके पर पहुंचे और छात्र को काफी तलाशा. लेकिन जुनैद का पता नहीं चल सका. रात अधिक होने के कारण ग्रामीणों ने रेस्क्यू ऑपरेशन रोक दिया. सोमवार की सुबह जुनैद का शव पानी के बाहर आया.

तालाब में नहाने गए पांच बच्चों की डूबने से मौत
एक ही परिवार की तीन बेटियां पानी में डूबी, मौत
पिकनिक मनाने गए नाबालिग की डूबने से मौत

पुलिस ने मामला किया दर्ज : नदी से शव बाहर आते ही ग्रामीण मौके पर इकट्ठा हुए.इसके बाद जानकारी पुलिस को दी गई. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव का पंचनामा करवाया.इसके बाद पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा .फिलहाल गांव में इस हादसे के बाद मातम पसरा हुआ है. वहीं पुलिस घटना की जांच कर रही है.

मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर : जनकपुर के पथले नदी में डूबकर छात्र की मौत हो गई. छात्र अपने दोस्तों के साथ नहाने के लिए नदी में गया था. लेकिन नहाते समय छात्र गहरे पानी में चला गया, जिससे उसकी डूबने से मौत हो गई. इस घटना के बाद से गांव में मातम पसरा है. वहीं पुलिस ने शव बरामद करने के बाद जांच शुरू की है.

कौन था मृतक : पथले नदी में जिस बच्चे की डूबकर मौत हुई है, उसका नाम जुनैद था. 15 साल का जुनैद 9वीं कक्षा का छात्र था. रविवार के दिन जुनैद अपने साथियों के साथ नदी किनारे घूमने गया. इसी समय सभी का नहाने का प्लान बना. पथले नदी के चकदेही में सभी छात्र नहाने लगे. इसी दौरान जुनैद गहरे पानी में चला गया. जुनैद को तैरना नहीं आता था, लिहाजा वो डूबने लगा. जुनैद ने मदद के लिए आवाज लगाई लेकिन उसके साथी उसे डूबता देखकर भाग गए.

ग्रामीणों ने चलाया रेस्क्यू अभियान : जुनैद को अकेला छोड़कर भाग रहे दोस्तों ने इसकी जानकारी ग्रामीणों को दी. ग्रामीण मौके पर पहुंचे और छात्र को काफी तलाशा. लेकिन जुनैद का पता नहीं चल सका. रात अधिक होने के कारण ग्रामीणों ने रेस्क्यू ऑपरेशन रोक दिया. सोमवार की सुबह जुनैद का शव पानी के बाहर आया.

तालाब में नहाने गए पांच बच्चों की डूबने से मौत
एक ही परिवार की तीन बेटियां पानी में डूबी, मौत
पिकनिक मनाने गए नाबालिग की डूबने से मौत

पुलिस ने मामला किया दर्ज : नदी से शव बाहर आते ही ग्रामीण मौके पर इकट्ठा हुए.इसके बाद जानकारी पुलिस को दी गई. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव का पंचनामा करवाया.इसके बाद पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा .फिलहाल गांव में इस हादसे के बाद मातम पसरा हुआ है. वहीं पुलिस घटना की जांच कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.