मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर: मनेंद्रगढ़ में जनकपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज ढंग से न होने के कारण एक युवक की मौत हो गई. इसे लेकर बीते शुक्रवार की रात मृतक के परिजनों ने जमकर हंगामा किया. वहीं, सीएचएमओ पर कार्रवाई की मांग की. जनकपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टरों और कर्मचारियों ने अस्पताल में ताला लगाकर आंदोलन शुरू कर दिया. डॉक्टरों का आरोप है कि उन्हें आम लोग प्रताड़ित करते हैं.
डॉक्टरों का विरोध प्रदर्शन: जनकपुर के समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टर और स्टाफ आज विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ताला लगाकर इन्होंने जनता के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया है. इनका आरोप है कि आम जनता इन्हें प्रताड़ित करते हैं. यही कारण है कि हम मजबूरन अपनी ड्यूटी दबाव में रहकर करते हैं. आए दिन आम लोग हम पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते रहते हैं.
मरीज की मौत के बाद होता है हंगामा: अक्सर देखा गया है कि इलाज के दौरान मरीज की मौत होने पर परिजन अस्पताल में हंगामा करते हैं. डॉक्टरों पर अक्सर इलाज में लापरवारी का आरोप लगता आया है. ऐसे आरोपों से तंग आकर जनकपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के डॉक्टर और कर्मचारी आंदोलन कर रहे हैं.
स्वास्थ्य केन्द्र में बंद होने से मरीजों की बढ़ी परेशानी: डॉक्टर और कर्मचारियों के स्वास्थ्य केंद्र बंद करने से मरीजों की परेशानी बढ़ गई है. यहां पहले से जो मरीज थे, उनके इलाज के बीच में ही रुकावट पैदा हो गई है. वहीं, दूसरी ओर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में आ रहे मरीजों को बगैर इलाज के दूसरे अस्पताल की ओर रूख करना पड़ता है.