एमसीबी/कोरिया: एमसीबी में शनिवार को कांग्रेस के विधानसभा स्तरीय संकल्प शिविर का आयोजन किया गया. इस दौरान मुख्य अतिथि भरतपुर सोनहत क्षेत्र के विधायक गुलाब कमरो कार्यक्रम में शामिल हुए. गुलाब कमरो ने विधानसभा स्तरीय संकल्प शिविर में कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं को संकल्प शपथ दिलाया. कार्यक्रम के दौरान गुलाब कमरों ने पार्टी कार्यकर्ताओं को एकजुट होकर पार्टी की जीत सुनिश्चित करने का आवाहन किया.
पार्टी कार्यकर्ताओं को दिया एकजुट होने का संदेश: गुलाब कमरों ने पार्टी कार्यकर्ताओं को एकजुट होने का संदेश दिया है. गुलाब कमरों ने कहा, "हमारे जित ने भी बूथ के कार्यकर्ता हैं, वे सभी आये हुए हैं. उनसे पार्टी की मजबूती कैसे होगी, बूथ में कैसे काम करना है, इस सभी विषयों पर चर्चा की गई है. इस बार फिर से हमाराी सरकार बनेगी, फिर से हमारा विधायक बनेगा. हमारे वक्ताओं ने आज कई बातों को लेकर चर्चा किया है. आने वाले दिनों में मनेंद्रगढ़ में फिर से कांग्रेस जीत दर्ज करेगी."
"यह संकल्प शिविर है उस संकल्प का, छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी ने जो पांच साल काम किया है और जो जन हितैशी काम यहां किये हैं. जिससे फिर एक बार 75 पार के साथ कांग्रेस की सरकार बनाएं." - विनय जायसवाल, विधायक
दोबारा जीत दिलाने कार्यकर्ताओं ने कसी कमर: मनेंद्रगढ़ कांग्रेस के विधायक दावेदार विनय उपाध्याय ने कहा, संकल्प शिविर का आयोजन अपने कार्यकर्ताओं को एकजुट करने के लिए था. इसके साथ ही कांग्रेस की रीति नीति के अनुसार हमारे बूथ मैनेजमेंट टोबल का जो वर्क है, उसके संबंध में अपनी पार्टी को हम कैसे ऐतिहासिक जीत दर्ज करायें, इस पर चर्चा हुई है."
मौसम खराब होने के चलते बड़े लीजर्स नहीं पहुंचे एमसीबी: चिरमिरी क्षेत्र के डोमन हिल फुटबॉल मैदान में कांग्रेस के संकल्प शिविर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में एआईसीसी प्रभारी महासचिव कुमारी शैलजा, विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत, पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज, प्रभारी मंत्री मोहन मरकाम को शामिल होना था. लेकिन मौसम खराब होने के कारण रायपुर से कांग्रेस बड़े नेता नहीं पहुंच पाए. जिसके बाद बड़े नेताओं के निर्देश पर गुलाब कामरों ने कार्यक्रम सम्पन्न कराया.
बैकुंठपुर में भी संकल्प शिविर का आयोजन: कांग्रेस ने कोरिया के जिला मुख्यालय बैकुंठपुर में भी विधानसभा स्तरीय संकल्प शिविर आयोजित किया. जिसमें प्रदेश कांग्रेस के आला नेताओं और प्रभारी भी आने वाले थे. लेकिन मौसम खराब होने के चलते वे सभी नहीं आ सके. उनका आगमन टलने के बाद अलग अलग गुटों में बंटे विधानसभा के दावेदार एक मंच पर नजर आये. बैकुंठपुर विधानसभा का संकल्प शिविर मानस भवन में आयोजित किया गया. जहा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष प्रदीप गुप्ता, विधायक अम्बिका सिंह, पूर्व जिलाध्यक्ष नजीर अजहर, पीसीसी सदस्य योगेश शुक्ला, सहित बडी संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद रहे.
छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव को कुछ माह ही रह गये हैं. सभी दल अपनी अपनी रणनीति के तहत चुनावी तैयारियों में जुटे है. इस बीच चुनाव से पहले कांग्रेस कई जिलों में संकल्प शिविर का आयोजन कर रही है. कांग्रेस इन संकल्प शिविरों के जरिये नफरत हटाकर मोहब्बत की दुकान खोलने का संदेश दे रही है.