एमसीबी: सरगुजा संभाग की मनेंद्रगढ़ विधानसभा सीट पर बीजेपी के श्याम बिहारी जायसवाल और कांग्रेस के रमेश सिंह के बीच कांटे का मुकाबला देखने को मिल रहा है. इस सीट पर 9 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं. यहां 67.94 प्रतिशत मतदान हुआ हैं. यहां छठवा राउंड की मतगणना के बाद बीजेपी के श्याम बिहारी जायसवाल करीब 10 हजार वोटों से आगे चल रहे हैं.
जीत हार का फैक्टर: मनेंद्रगढ़ विधानसभा में सामान्य वर्ग के मतदाता ज्यादा है. इसके अलावा जायसवाल, बनिया, गुप्ता, राजपूत, कायस्थ, उरांव और गोड़ मतदाताओं की संख्या भी ज्यादा है. मनेंद्रगढ़ विधानसभा में सभी जाति के लोग रहते हैं. जायसवाल,बनिया, उरांव केवट, कायस्थ,गुप्ता,आदिवासी, विश्वकर्मा,पंडित, राजपूत, हरिजन,गोड़, उरांव,सिख और मुस्लिम.लेकिन इस विधानसभा में सामान्य वर्ग के वोटर्स ज्यादा हैं.इसलिए राजनीतिक दल ऐसे प्रत्याशी को टिकट देती है जिसकी हर समाज में पूछ परख होती है.
2018 विधानसभा चुनाव के नतीजे: राज्य बनने के बाद 2003 में पहली बार इस सीट पर आम चुनाव हुए. पहली बार में कांग्रेस के गुलाब सिंह ने जीत दर्ज की. उसके बाद 2008 में जब पहली बार सीट सामान्य हुई तो इस सीट पर बीजेपी ने कब्जा जमाया.2008 में दीपक पटेल तो 2013 में श्यामबिहारी जायसवाल ने जीत हासिल की. मनेंद्रगढ़ विधानसभा में साल 2018 में कांग्रेस प्रत्याशी विनय जायसवाल ने बीजेपी के श्याम बिहारी जायसवाल को 4068 वोटों से हराया था. विनय जायसवाल को 35819 वोट मिले थे, श्याम बिहारी को 31745 वोट मिले थे. जेसीसीजे के लखनलाल श्रीवास्तव 12000 वोट के साथ तीसरे नंबर पर रहे थे.