ETV Bharat / state

Manendragarh Chirmiri Bharatpur: जमीन पर सो रही 12 साल की बच्ची को करैत ने डसा, हास्पिटल में नहीं था एंटी स्नेक वेनम, हो गई मौत - रामदास पनिका

Manendragarh Chirmiri Bharatpur बारिश शुरू होते ही जहरीले जंतुओं का निकलना शुरू हो जाता है. इस मौसम में स्नेक बाइट के केसेस को देखते हुए तकरीबन हर स्वास्थ्य केंद्र पर एंटी स्नेक वेनम भी उपलब्ध रहता है. सांप के डसने पर झाड़ फूंक की बजाय हाॅस्पिटल जाने के लिए लोगों को जागरूक भी किया जाता है. लेकिन वनांचल क्षेत्र के जनकपुर की बच्ची की जान हाॅस्पिटल पहुंचने पर भी नहीं बच सकी, जिसका कारण एंटी स्नेक वेनम न होना बताया जा रहा है.

Manendragarh Chirmiri Bharatpur
12 साल की बच्ची को करैत ने डसा
author img

By

Published : Jul 16, 2023, 6:36 PM IST

एमसीबी: वनांचल क्षेत्र जनकपुर में बारिश के मौसम में घरों में सांप निकलने और सर्पदंश की समस्या बनी ही रहती है. एक ऐसे ही मामले में रविवार को जनकपुर के घाघरा गांव में रहने वाली 12 साल की बच्ची को जहरीले करैत सांप ने डस लिया. आनन-फानन में परिजन जब बच्ची को लेकर अस्पताल पहुंचे तो वहां एंटी स्नेक वेनम ही नहीं था. बाहर की दवा दुकानों पर भी मां बाप ने दौड़ लगाई, लेकिन कामयाबी नहीं मिली और थोड़ी ही देर बाद बच्ची की जान चली गई. इसे लेकर ग्रामीणों में अस्पताल प्रबंधन को लेकर गुस्सा है.

पिता को बताई बिस्तर में सांप होने की बात: उषा पनिका (12) और पिता रामदास पनिका दोनों घर के अंदर जमीन पर ही मच्छरदानी लगा कर सोए हुए थे. सुबह उषा पनिका ने जब बिस्तर पर सांप को देखा तो उसने पिता को बताया कि बिस्तर में सांप है. रामदास पानिका ने बिस्तर में करैत सांप को देखते ही मार दिया. इसके बाद उषा पनिका ने बताया कि सांप ने उसे काट लिया है. जानकारी मिलने के बाद 108 की मदद से उषा को जनकपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लाया गया. जब उषा अस्पताल पहुंची तब तक उसकी स्थिति गंभीर हो चुकी थी. पिता रामदास पनिका का आरोप है कि उषा पनिका को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया, लेकिन दवाई के अभाव में उसकी मौत हो गई.

डॉक्टरों ने मुझे एक पर्ची में इंजेक्शन का नाम लिख कर दिया. जो न ही अस्पताल में था और न ही मार्केट में मिला. इंजेक्शन मिल जाता तो मेरी बिटिया बच जाती. -रामदास पनिका, पिता

बीएमओ ने आरोपों को नकारा, देर से लाने की कही बात: इस मामले में ईटीवी भारत ने जनकपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के बीएमओ डॉक्टर राजीव कुमार रमन से बातचीत की. उन्होंने आरोपों को सिरे से नकार दिया. उन्होंने हाॅस्पिटल में एंटी स्नेक वेनम इंजेक्शन उपलब्ध होने की बात कही. साथ ही परिजनों की ओर से लड़की को हाॅस्पिटल लाने में देर करने का दावा किया.

हमारे पास स्टॉक में 300 एंटी स्नेक वेनम का इंजेक्शन पड़ा हुआ है. अस्पताल के वार्ड में भी एंटी वेनम का इंजेक्शन रखा हुआ है. लड़की को अस्पताल लाने में उसके परिजनों ने बहुत देर कर दी थी. समय रहते आ गई होती तो हम उसे बचा लेते. -डाॅ राजीव कुमार रमन, बीएमओ, जनकपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र

Snakebite Cases Increase In Korba: मानसून आते जमीन पर रेंगने लगी मौत, कोरबा में स्नेक बाइट के मामले बढ़े
सरगुजा में सांप काटने से हर हफ्ते होती है एक मौत
कोरबाः 'जहर' के कहर पर लगेगी लगाम, सरकारी अस्पतालों में एंटी स्नेक वेनम उपलब्ध

बंद रहता है घाघरा स्वास्थ्य केंद्र, इसलिए जनकपुर लाना मजबूरी: मामले की जानकारी मिलते ही जनकपुर पुलिस भी अस्पताल पहुंची और पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया. घाघरा के सरपंच ज्ञानेंद्र सिंह के मुताबिक घाघरा में उप स्वास्थ्य केंद्र है, लेकिन कर्मचारियों के हड़ताल पर होने की वजह से वह बंद ही रहता है. वहां दवाई नहीं होती है. इसलिए जनकपुर जाना मजबूरी है.

हाॅस्पिटल में एंटी स्नेक वेनम की उपलब्धता और मरीज का समय पर अस्पताल पहुंचना, दोनों ही निहायत जरूरी है. घाघरा गांव की बच्ची के मामले में पिता के आरोप सही हैं या बीएमओ के दावे, ये तो जांच का विषय है. लेकिन बारिश के मौसम में इस तरक के केस में बिना समय गंवाए हाॅस्पिटल पहुंचना ही जान बचाने का एकमात्र रास्ता है.

एमसीबी: वनांचल क्षेत्र जनकपुर में बारिश के मौसम में घरों में सांप निकलने और सर्पदंश की समस्या बनी ही रहती है. एक ऐसे ही मामले में रविवार को जनकपुर के घाघरा गांव में रहने वाली 12 साल की बच्ची को जहरीले करैत सांप ने डस लिया. आनन-फानन में परिजन जब बच्ची को लेकर अस्पताल पहुंचे तो वहां एंटी स्नेक वेनम ही नहीं था. बाहर की दवा दुकानों पर भी मां बाप ने दौड़ लगाई, लेकिन कामयाबी नहीं मिली और थोड़ी ही देर बाद बच्ची की जान चली गई. इसे लेकर ग्रामीणों में अस्पताल प्रबंधन को लेकर गुस्सा है.

पिता को बताई बिस्तर में सांप होने की बात: उषा पनिका (12) और पिता रामदास पनिका दोनों घर के अंदर जमीन पर ही मच्छरदानी लगा कर सोए हुए थे. सुबह उषा पनिका ने जब बिस्तर पर सांप को देखा तो उसने पिता को बताया कि बिस्तर में सांप है. रामदास पानिका ने बिस्तर में करैत सांप को देखते ही मार दिया. इसके बाद उषा पनिका ने बताया कि सांप ने उसे काट लिया है. जानकारी मिलने के बाद 108 की मदद से उषा को जनकपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लाया गया. जब उषा अस्पताल पहुंची तब तक उसकी स्थिति गंभीर हो चुकी थी. पिता रामदास पनिका का आरोप है कि उषा पनिका को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया, लेकिन दवाई के अभाव में उसकी मौत हो गई.

डॉक्टरों ने मुझे एक पर्ची में इंजेक्शन का नाम लिख कर दिया. जो न ही अस्पताल में था और न ही मार्केट में मिला. इंजेक्शन मिल जाता तो मेरी बिटिया बच जाती. -रामदास पनिका, पिता

बीएमओ ने आरोपों को नकारा, देर से लाने की कही बात: इस मामले में ईटीवी भारत ने जनकपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के बीएमओ डॉक्टर राजीव कुमार रमन से बातचीत की. उन्होंने आरोपों को सिरे से नकार दिया. उन्होंने हाॅस्पिटल में एंटी स्नेक वेनम इंजेक्शन उपलब्ध होने की बात कही. साथ ही परिजनों की ओर से लड़की को हाॅस्पिटल लाने में देर करने का दावा किया.

हमारे पास स्टॉक में 300 एंटी स्नेक वेनम का इंजेक्शन पड़ा हुआ है. अस्पताल के वार्ड में भी एंटी वेनम का इंजेक्शन रखा हुआ है. लड़की को अस्पताल लाने में उसके परिजनों ने बहुत देर कर दी थी. समय रहते आ गई होती तो हम उसे बचा लेते. -डाॅ राजीव कुमार रमन, बीएमओ, जनकपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र

Snakebite Cases Increase In Korba: मानसून आते जमीन पर रेंगने लगी मौत, कोरबा में स्नेक बाइट के मामले बढ़े
सरगुजा में सांप काटने से हर हफ्ते होती है एक मौत
कोरबाः 'जहर' के कहर पर लगेगी लगाम, सरकारी अस्पतालों में एंटी स्नेक वेनम उपलब्ध

बंद रहता है घाघरा स्वास्थ्य केंद्र, इसलिए जनकपुर लाना मजबूरी: मामले की जानकारी मिलते ही जनकपुर पुलिस भी अस्पताल पहुंची और पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया. घाघरा के सरपंच ज्ञानेंद्र सिंह के मुताबिक घाघरा में उप स्वास्थ्य केंद्र है, लेकिन कर्मचारियों के हड़ताल पर होने की वजह से वह बंद ही रहता है. वहां दवाई नहीं होती है. इसलिए जनकपुर जाना मजबूरी है.

हाॅस्पिटल में एंटी स्नेक वेनम की उपलब्धता और मरीज का समय पर अस्पताल पहुंचना, दोनों ही निहायत जरूरी है. घाघरा गांव की बच्ची के मामले में पिता के आरोप सही हैं या बीएमओ के दावे, ये तो जांच का विषय है. लेकिन बारिश के मौसम में इस तरक के केस में बिना समय गंवाए हाॅस्पिटल पहुंचना ही जान बचाने का एकमात्र रास्ता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.