मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर: झारखंड के पूर्व सीएम रघुवर दास गुरुवार को मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर पहुंचे. खड़गवा कार्यालय के सामने बीजेपी महिला मोर्चा ने कार्यक्रम रखा. इस दौरान रघुवर दास ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर सीजीपीएससी घोटाले को लेकर हमला बोला.
पीएससी घोटाले पर सीएम बघेल को घेरा: रघुवर दास ने मंच से ही सीएम भूपेश पर हमला बोला. पीएससी घोटाले को लेकर उन्होंने कहा कि, "क्षेत्र के गरीब परिवार के बच्चों का हक कांग्रेस सरकार ने छीना है. सीजीपीएससी में कांग्रेस के नेताओं के बच्चे और उनके रिश्तेदारों के बच्चों का चयन हुआ. सरकार ने गरीब बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया है." वहीं, मनेंद्रगढ़ विधानसभा के पूर्व विधायक श्याम बिहारी जायसवाल ने वर्तमान विधायक विनय जायसवाल पर हमला बोला.
"केन्द्र सरकार ने महिला आरक्षण बिल पास कराकर महिलाओं का सम्मान बढ़ाया है." - रघुवर दास, पूर्व सीएम, झारखंड
बता दें कि छत्तीसगढ़ में जैसे-जैसे विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहा है. राजनीतिक सरगर्मियां भी बढ़ती जा रही हैं. दोनों पार्टियों में आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला भी बढ़ता जा रहा है. इस बीच झारखंड के पूर्व सीएम रघुवर दास कई बार छत्तीसगढ़ दौरे पर आ चुके हैं. उन्होंने राज्य की बघेल सरकार पर पीएससी घोटाले को लेकर हमला बोला है. हालांकि इस पर कांग्रेस की ओर से कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है.