ETV Bharat / state

पूर्व विधायक विनय जायसवाल गिरफ्तार, महापौर कंचन जायसवाल की भी हुई गिरफ्तारी !

Former MLA Vinay Jaiswal arrested मनेंद्रगढ़ के पूर्व विधायक विनय जायसवाल को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. उनकी पत्नी और चिरमिरी की महापौर कंचन जायसवाल को भी गिरफ्तार किया गया है. बाद में उनकी रिहाई हुई. पढ़िए फुल स्टोरी Chirmiri Mayor Kanchan Jaiswal arrested

Former MLA Vinay Jaiswal arrested
पूर्व विधायक विनय जायसवाल गिरफ्तार
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Dec 20, 2023, 8:33 PM IST

Updated : Dec 20, 2023, 10:57 PM IST

मनेंद्रगढ़ के पूर्व विधायक विनय जायसवाल

मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर: छत्तीसगढ़ में नई सरकार आने के बाद पुलिस प्रशासन एक्शन मोड में है. मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर में रेलवे पुलिस ने पूर्व विधायक विनय जायसवाल को गिरफ्तार कर लिया. विनय जायसवाल की पत्नी और चिरमिरी की महापौर कंचन जायसवाल को भी रेलवे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. रेलवे एक्ट के तहत दोंनों पर कार्रवाई की गई.

किस मामले में हुई गिरफ्तारी: पूर्व विधायक विनय जायसवाल और उनकी पत्नी कंचन जायसवाल पर रेलवे एक्ट के उल्लंघन का आरोप है. साल 2021 के कोरोना काल क दौरान रेलवे ने कई ट्रेनों को बंद कर दिया था. जिसके बाद विनय जायसवाल, कंचन जायसवाल और गायत्री बिरहा सहित कांग्रेस के कई नेताओं ने रेल की पटरी पर रेल रोको आंदोलन किया था. इसी केस में तीनों की गिरफ्तारी की गई.

"कांग्रेस की सरकार प्रदेश में रहते किसी को समन जारी नहीं हुआ था. लेकिन सरकार बदलते ही समन जारी हुआ इसे लेकर विनय जायसवाल ने कहा कि, डबल इंजन की सरकार बदले की भावना से काम कर रही है.जनसुविधाओं को लेकर किये गए आंदोलन में गिरफ्तारी की जा रही है. लेकिन हम डरने वाले नहीं है." विनय जायसवाल, पूर्व विधायक

गिरफ्तारी के बाद तुरंत हुई रिहाई: रेलवे पुलिस ने दोनों नेताओं की गिरफ्तारी की. उसके बाद मुचलके पर तुरंत दोनों को रिहा कर दिया गया. इस मामले में विनय जायसवाल और उनकी पत्नी को एक दिन पहले ही समन मिला था. जिसके बाद दोनों नेताओं ने गिरफ्तारी दी और फिर इनकी रिहाई हुई. इस घटना के बाद विनय जायसवाल का अगला कदम क्या होता है. ये देखने वाली बात होगी. लेकिन जिस तरह से सरकार बदलने के बाद लगातार कार्रवाई हो रही है. उससे यह लग रहा है कि प्रशासन कानून को लेकर कसावट के मूड में है.

कोरिया के एमसीबी में रेल सेवा विस्तार की कवायद, चिरमिरी नागपुर हॉल्ट रेलवे लाइन के लिए प्रक्रिया शुरू
हार पर छत्तीसगढ़ कांग्रेस में घमासान, अब पूर्व विधायक विनय जायसवाल ने प्रभारी सचिव चंदन यादव पर लगाए गंभीर आरोप

मनेंद्रगढ़ के पूर्व विधायक विनय जायसवाल

मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर: छत्तीसगढ़ में नई सरकार आने के बाद पुलिस प्रशासन एक्शन मोड में है. मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर में रेलवे पुलिस ने पूर्व विधायक विनय जायसवाल को गिरफ्तार कर लिया. विनय जायसवाल की पत्नी और चिरमिरी की महापौर कंचन जायसवाल को भी रेलवे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. रेलवे एक्ट के तहत दोंनों पर कार्रवाई की गई.

किस मामले में हुई गिरफ्तारी: पूर्व विधायक विनय जायसवाल और उनकी पत्नी कंचन जायसवाल पर रेलवे एक्ट के उल्लंघन का आरोप है. साल 2021 के कोरोना काल क दौरान रेलवे ने कई ट्रेनों को बंद कर दिया था. जिसके बाद विनय जायसवाल, कंचन जायसवाल और गायत्री बिरहा सहित कांग्रेस के कई नेताओं ने रेल की पटरी पर रेल रोको आंदोलन किया था. इसी केस में तीनों की गिरफ्तारी की गई.

"कांग्रेस की सरकार प्रदेश में रहते किसी को समन जारी नहीं हुआ था. लेकिन सरकार बदलते ही समन जारी हुआ इसे लेकर विनय जायसवाल ने कहा कि, डबल इंजन की सरकार बदले की भावना से काम कर रही है.जनसुविधाओं को लेकर किये गए आंदोलन में गिरफ्तारी की जा रही है. लेकिन हम डरने वाले नहीं है." विनय जायसवाल, पूर्व विधायक

गिरफ्तारी के बाद तुरंत हुई रिहाई: रेलवे पुलिस ने दोनों नेताओं की गिरफ्तारी की. उसके बाद मुचलके पर तुरंत दोनों को रिहा कर दिया गया. इस मामले में विनय जायसवाल और उनकी पत्नी को एक दिन पहले ही समन मिला था. जिसके बाद दोनों नेताओं ने गिरफ्तारी दी और फिर इनकी रिहाई हुई. इस घटना के बाद विनय जायसवाल का अगला कदम क्या होता है. ये देखने वाली बात होगी. लेकिन जिस तरह से सरकार बदलने के बाद लगातार कार्रवाई हो रही है. उससे यह लग रहा है कि प्रशासन कानून को लेकर कसावट के मूड में है.

कोरिया के एमसीबी में रेल सेवा विस्तार की कवायद, चिरमिरी नागपुर हॉल्ट रेलवे लाइन के लिए प्रक्रिया शुरू
हार पर छत्तीसगढ़ कांग्रेस में घमासान, अब पूर्व विधायक विनय जायसवाल ने प्रभारी सचिव चंदन यादव पर लगाए गंभीर आरोप
Last Updated : Dec 20, 2023, 10:57 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.