ETV Bharat / state

Elephant Terror In Manendragarh: मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर में हाथियों का दस दिनों से आतंक, हाथी के हमले में एक महिला की हुई मौत - हाथियों का दस दिनों से आतंक

Elephant Terror In Manendragarh: मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर में बीते दस दिनों से हाथियों का उत्पात जारी है. इस बार गजराज ने महिला को अपना निशाना बनाया. हाथी के हमले में एक महिला की मौत हो गई. elephant attack

Elephant Terror Manendragarh Chirmiri Bharatpur
मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर में गजराज का तांडव
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Sep 3, 2023, 8:13 PM IST

मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर: जिले में पिछले 10 दिनों से हाथियों का उत्पात देखने को मिल रहा है. 11 हाथियों के दल के आतंक से पूरे क्षेत्र के लोग खौफ में हैं. लगातार लोगों के घरों को हाथी नुकसान पहुंचा रहे हैं. लगातार हाथियों के उत्पात से लोगों में डर है. लोग रतजगा करने को मजबूर हैं. इस बीच शनिवार रात एक महिला को हाथी ने रौंद डाला. जिससे महिला की मौके पर ही मौत हो गई. महिला की मौत से पूरे गांव के लोग दहशत में हैं. वहीं, वन विभाग की ओर से लोगों को सतर्क रहने की अपील की जा रही है.

दल से अलग होकर जरौधा पहुंचा हाथी: ये पूरा मामला जिले खड़गवा विकासखंड के ग्राम पंचायत जरौधा का है. यहां शनिवार रात एक ग्रामीण महिला को हाथी ने रौंद डाला. जिससे मौके पर ही महिला की मौत हो गई. जिस हाथी ने महिला के ऊपर हमला किया वो दल से बिछड़ कर खड़गंवा विकासखंड पहुंचा था. जैसे ही महिला घर से खाना खाकर बाहर निकली, हाथी ने महिला को कुचल डाला. महिला के दो बच्चे भी हैं. महिला की मौत से पूरा गांव खौफ में है. इधर वन विभाग की टीम लगातार लोगों को घरों में रहने की अपील कर रही है. लोगों को घर से बाहर निकलने और जंगल की ओर न जाने की हिदायत दी जा रही है.

Elephants Terror In Korba: कोरबा में हाथियों का तांडव, हाथी के हमले से एक बुजुर्ग महिला की मौत, परिजनों को वन विभाग ने दी सहायता राशि
Elephants Terror in manendragarh: हाथी दल ने ग्रामीण का तोड़ा घर, मक्के और धान की फसल की बर्बाद, वनविभाग अलर्ट
Video Viral Elephants Sleeping: गौरेला पेंड्रा मरवाही में हाथियों की मस्ती और ऐशो आराम का वीडियो वायरल, ऐसे गजराज कर रहे चिल !

नहीं खत्म हो रहा हाथियों का उत्पात : वन विभाग की ओर से क्षेत्र से लगे आसपास के गांवों में मुनादी कराकर लोगों को सतर्क रहने की अपील की जा रही है. वन विभाग हाथियों के मूवमेंट पर नजर बनाए हुआ है. जंगली हाथियों को जंगल की ओर भगाने की कोशिश की जा रही है. इससे पहले भी बालोद जिले में जंगली हाथियों ने कई लोगों की जान ली है. हाथियों के दल ने किसानों की फसलों को काफी नुकसान पहुंचाया है. बता दें कि ये हाथियों का दल पिछले 10 दिनों से जिले के वनांचल क्षेत्र में एक्टिव है.

हाथियों का दल इन इलाकों में घूम रहा

  • 11 हाथियों का दल बैकुंठपुर वन परिक्षेत्र स्थित पिपराहिया बीट अंतर्गत कुंभका नाला के पास घूम रहा है
  • 1 दंतैल हाथी खड़गवां वन परिक्षेत्र स्थित देवाडांड बीट अंतर्गत जंगल में है.
  • 5 हाथियों का दल खड़गवा वन परिक्षेत्र और मरवाही वन परिक्षेत्र के सीमा क्षेत्र स्थित घुसरिया जंगल में विचरण कर रहा है.

मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर: जिले में पिछले 10 दिनों से हाथियों का उत्पात देखने को मिल रहा है. 11 हाथियों के दल के आतंक से पूरे क्षेत्र के लोग खौफ में हैं. लगातार लोगों के घरों को हाथी नुकसान पहुंचा रहे हैं. लगातार हाथियों के उत्पात से लोगों में डर है. लोग रतजगा करने को मजबूर हैं. इस बीच शनिवार रात एक महिला को हाथी ने रौंद डाला. जिससे महिला की मौके पर ही मौत हो गई. महिला की मौत से पूरे गांव के लोग दहशत में हैं. वहीं, वन विभाग की ओर से लोगों को सतर्क रहने की अपील की जा रही है.

दल से अलग होकर जरौधा पहुंचा हाथी: ये पूरा मामला जिले खड़गवा विकासखंड के ग्राम पंचायत जरौधा का है. यहां शनिवार रात एक ग्रामीण महिला को हाथी ने रौंद डाला. जिससे मौके पर ही महिला की मौत हो गई. जिस हाथी ने महिला के ऊपर हमला किया वो दल से बिछड़ कर खड़गंवा विकासखंड पहुंचा था. जैसे ही महिला घर से खाना खाकर बाहर निकली, हाथी ने महिला को कुचल डाला. महिला के दो बच्चे भी हैं. महिला की मौत से पूरा गांव खौफ में है. इधर वन विभाग की टीम लगातार लोगों को घरों में रहने की अपील कर रही है. लोगों को घर से बाहर निकलने और जंगल की ओर न जाने की हिदायत दी जा रही है.

Elephants Terror In Korba: कोरबा में हाथियों का तांडव, हाथी के हमले से एक बुजुर्ग महिला की मौत, परिजनों को वन विभाग ने दी सहायता राशि
Elephants Terror in manendragarh: हाथी दल ने ग्रामीण का तोड़ा घर, मक्के और धान की फसल की बर्बाद, वनविभाग अलर्ट
Video Viral Elephants Sleeping: गौरेला पेंड्रा मरवाही में हाथियों की मस्ती और ऐशो आराम का वीडियो वायरल, ऐसे गजराज कर रहे चिल !

नहीं खत्म हो रहा हाथियों का उत्पात : वन विभाग की ओर से क्षेत्र से लगे आसपास के गांवों में मुनादी कराकर लोगों को सतर्क रहने की अपील की जा रही है. वन विभाग हाथियों के मूवमेंट पर नजर बनाए हुआ है. जंगली हाथियों को जंगल की ओर भगाने की कोशिश की जा रही है. इससे पहले भी बालोद जिले में जंगली हाथियों ने कई लोगों की जान ली है. हाथियों के दल ने किसानों की फसलों को काफी नुकसान पहुंचाया है. बता दें कि ये हाथियों का दल पिछले 10 दिनों से जिले के वनांचल क्षेत्र में एक्टिव है.

हाथियों का दल इन इलाकों में घूम रहा

  • 11 हाथियों का दल बैकुंठपुर वन परिक्षेत्र स्थित पिपराहिया बीट अंतर्गत कुंभका नाला के पास घूम रहा है
  • 1 दंतैल हाथी खड़गवां वन परिक्षेत्र स्थित देवाडांड बीट अंतर्गत जंगल में है.
  • 5 हाथियों का दल खड़गवा वन परिक्षेत्र और मरवाही वन परिक्षेत्र के सीमा क्षेत्र स्थित घुसरिया जंगल में विचरण कर रहा है.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.