मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर: राष्ट्रीय राजमार्ग 43 के नागपुर और बरबसपुर में हुई दो घटनाओं में पांच लोगों की जिंदगी खत्म हो गई. नागपुर चौराहा में खड़े ट्रक से बाइक की टक्कर हो गई.जिसमें दो लोगों की मौत हुई .वहीं दूसरी घटना में बरबसपुर के पास शराब के नशे में कार चालक ने रॉन्ग साइड जाकर दो बाइक को अपनी चपेट में लिया.जिसमें तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. दुर्घटनाग्रस्त कार में शराब की बोतलें भी मिली जिसमें चार युवक सवार थे. जिससे ये बात साफ हुई की शराब के नशे में गाड़ी चला रहे शख्स ने ही एक्सीडेंट किया है.
अफसरों से ग्रामीणों ने लगाई गुहार :इस घटना के बाद दुर्घटना वाली जगह पर अफसर जांच करने के लिए पहुंचे. पुलिस और राजस्व विभाग के अधिकारियों ने मौके का मुआयना किया. इस दौरान स्थानीय लोगों ने मांग की है कि शराब का सेवन करके गाड़ी चलाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए.खासकर आधी रात के समय गाड़ियों को रोककर मशीन की मदद से शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों की चेकिंग हो.चेकिंग में जो भी शराब पीकर गाड़ी चलाते हुए पकड़ा जाए उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए.ताकि अगली बार से कोई शराब पीकर किसी की जिंदगी से ना खेले.
लोगों ने की चेकिंग बढ़ाने की मांग : मनेंद्रगढ़ अंबिकापुर नेशनल हाईवे में सड़क को दुरुस्त किया गया है.जिसके कारण लोग अब पहले से ज्यादा तेज गति से वाहन दौड़ाते हैं. वाहन तेज चलाना तक तो ठीक है लेकिन इसमें आधे से ज्यादा लोग हाईवे किनारे बने ढाबों में शराबखोरी करके गाड़ियों की स्टेयरिंग संभालते हैं.ऐसे में नशे में कौन सामने आ रहा है और कौन बगल से जा रहा है,इन बेवड़े ड्राइवरों को होश नहीं रहता.जिसका अंजाम होता है दर्दनाक सड़क हादसा.
पिकनिक स्पॉट में भी जांच की मांग : स्थानीय लोगों ने मांग की है कि आसपास कई पिकनिक स्पॉट हैं.जहां पर शराब पीकर नौजवान पिकनिक मनाते हैं.इन अस्थायी पिकनिक स्पॉट्स में लगातार गश्ती होनी चाहिए ताकि शराब पीकर गाड़ी चलाने के मामलों को रोका जा सके.क्योंकि इन्हीं शराब पार्टियों के कारण युवा नशे की हालत में सड़कों पर निकलते हैं.और फिर दुर्घटना का शिकार बनते हैं.