मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर: मनेंद्रगढ़ से कांग्रेस के पूर्व विधायक डॉक्टर विनय जायसवाल ने पार्टी आलाकमान पर टिकट बंटवारे में धांधली करने का आरोप लगाया था. चंदन यादव को निशाने पर लेते हुए जायसवाल ने कहा था कि उनकी जगह जिनको टिकट दिया गया, उसका क्या पैमाना था ये बताया जाए. चंदन यादव तो मामले पर सफाई देने नहीं आए उल्टे पूर्व कांग्रेस विधायक गुलाब कमरो ने जरूर विनय जायसवाल को जवाब दिया है.
कांग्रेस के तीन नेताओं ने दिया जवाब: विनय जायसवाल के आरोपों पर कांग्रेस के तीन वरिष्ठ नेताओं ने जवाब दिया है. चंदन यादव पर लगे आरोपों का जवाब देने के लिए कांग्रेस की तीन नेता सामने आए, अशोक श्रीवास्तव, भरतपुर सोनहत से पूर्व कांग्रेस विधायक गुलाब कमरो और मनेंद्रगढ़ से विधायक का चुनाव हारने वाले कांग्रेस नेता रमेश सिंह सामने आए. तीनों ने एक सुर में कहा कि विनय जायसवाल खुद बीजेपी के लिए काम कर रहे थे. पार्टी पर जिस तरह के गंभीर आरोप जायसवाल ने लगाए वो झूठे हैं. पार्टी को चाहिए कि ऐसे लोगों को तत्काल पार्टी से बाहर कर रास्ता दिखाए.
चंदन यादव का पैसे देने का आरोप गलत: गुलाब कमरो ने कहा कि पार्टी ने जो सर्वे कराया उस सर्वे के आधार पर मुझे टिकट दिया गया था. कमरो ने कहा कि जो आरोप चंदन यादव पर सात लाख रुपए लेने का है वो आरोप तब क्यों नहीं पार्टी के सामने साझा किया गया. चुनाव हारने के बाद जिस तरह से वो आरोपों की बौछार कर रहे हैं वो पार्टी को डैमेज करने वाला है. कार्यकर्ता भी जानते हैं कि विनय जायसवाल ने बीजेपी के लिए खुलकर प्रचार किया और काम किया है.