मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर: हाल ही में कांग्रेस के विधायक रामकुमार यादव का नोटों के बंडल के सामने बैठा वीडियो वायरल हुआ था.इसके बाद लगातार बीजेपी कांग्रेस पर हमला बोल रही है. इस पर ओपी चौधरी ने कई बार विधायक रामकुमार यादव को घेरा हैं. इस मामले में सवाल पूछे जाने पर सीएम बघेल भड़क गए. उन्होंने ओपी चौधरी को चुनौती दी.
सीएम बघेल का बयान: सीएम बघेल ने रामकुमार यादव के वायरल वीडियो पर पूछे गए सवाल पर कहा कि, नोटों के बंडल से रामकुमार का कोई लेना देना नहीं है. ओपी चौधरी ऐसे आरोप लगाते रहते हैं. ओपी चौधरी में अगर हिम्मत हो तो विधायक रामकुमार यादव के खिलाफ चुनाव लड़ ले.
सीएम की चुनौती पर ओपी चौधरी का बयान: सीएम बघेल के बयान पर ओपी चौधरी ने कहा कि, सीएम बघेल मुझसे बड़े हैं. उनकी चुनौती मेरे लिए आशिर्वाद है. मैं तो चुनाव लड़ने को तैयार हूं, लेकिन ये फैसला तो मेरा संगठन करेगा. बता दें की ओपी चौधरी ने भूपेश बघेल के खिलाफ भी चुनाव लड़ने की चुनौती को स्वीकारने की बात कही है.
हाल ही में चंद्रपुर के विधायक रामकुमार यादव का नोटों की गड्डी के साथ बैठे हुए वीडियो वायरल हुआ था. इस मामले को ओपी चौधरी ने खूब उछाला. साथ ही उन पैसों के जांच की बात कही. वहीं, इस मामले में लगातार बीजेपी और कांग्रेस आमने-सामने है. हालांकि मामले में विधायक ने नोटों के बंडल से कोई लेना-देना ना होने की बात कही है.