ETV Bharat / state

Renuka Singh In Bharatpur Sonhat: भरतपुर सोनहत में केंद्रीय मंत्री रेणुका सिंह का प्रचार शुरू, विधायकी के लिए छत्तीसगढ़ के दंगल में भरी हुंकार - BJP candidate Renuka Singh

Renuka Singh in Bharatpur Sonhat: बीजपी प्रत्याशी रेणुका सिंह टिकट मिलने के बाद पहली बार भरतपुर सोनहत विधानसभा क्षेत्र पहुंची. यहां रेणुका सिंह का बीजेपी कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया. रेणुका सिंह ने भरतपुर सोनहत से जीत का दावा किया है.

Renuka Singh In Bharatpur Sonhat
बीजपी प्रत्याशी रेणुका सिंह
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Oct 15, 2023, 11:08 PM IST

मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर: छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है. इस बीच कांग्रेस ने भी अपने प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी कर दी है. वहीं, बीजेपी भी अब चुनाव प्रचार में अपने नेताओं को भेज रही है. केंद्रीय राज्य मंत्री रेणुका सिंह को बीजेपी ने भरतपुर-सोनहत सीट से टिकट दिया है. रेणुका सिंह टिकट मिलने के बाद पहली बार अपने विधानसभा क्षेत्र में रविवार को पहुंची. इस दौरान उनका भव्य स्वागत किया गया.

बीजेपी कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत: बीजेपी कार्यकर्ताओं ने फूलों की माला पहनाकर उनका स्वागत किया. इसके बाद केंद्रीय मंत्री रेणुका सिंह ने मीडिया से बातचीत की. उन्होंने कहा कि, "पार्टी ने मुझे इस योग्य समझा कि संसद और मंत्री रहते हुए भरतपुर सोनहत क्षेत्र का प्रत्याशी बनाया है. मैं आज टिकट मिलने के बाद पहली बार यहां आई हूं. यहां सैकड़ों की संख्या में युवा कार्यकर्ताओं ने हमारा स्वागत किया. भरतपुर सोनहत सीट पर बीजेपी की जीत होगी."

CG Election Analysis: छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की पहली लिस्ट का चुनावी विश्लेषण, जानिए उम्मीदवारों के ऐलान पर सीएम बघेल ने क्या कहा ?
Political Fight On Sitapur Seat :पांचवीं बार टिकट मिलने पर अमरजीत भगत का नेतागीरी पर ज्ञान, सैनिक का काम सरहद पर, नेता को चलाने दें देश
Bharatpur Sonhat Assembly Seat Profile: भरतपुर सोनहत विधानसभा सीट का सियासी समीकरण, गोंड समाज का यहां है दबदबा

रेणुका सिंह ने न सिर्फ भरतपुर सोनहत विधानसभा सीट बल्कि पूरे छत्तीसगढ़ में बीजेपी की जीत का दावा किया है. इस सीट पर मौजूदा विधायक गुलाब कमरो हैं. अगर कांग्रेस ने गुलाब कमरो को टिकट दिया तो रेणुका सिंह की टक्कर गुलाब कमरो से होगी. बता दें कि कुछ दिनों पहले ही रेणुका सिंह को टिकट न दिए जाने की मांग स्थानीय लोगों ने की थी. वहीं, पूर्व बीजेपी विधायक चंपादेवी पावले ने भी रेणुका सिंह को बाहरी कहा था.

मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर: छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है. इस बीच कांग्रेस ने भी अपने प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी कर दी है. वहीं, बीजेपी भी अब चुनाव प्रचार में अपने नेताओं को भेज रही है. केंद्रीय राज्य मंत्री रेणुका सिंह को बीजेपी ने भरतपुर-सोनहत सीट से टिकट दिया है. रेणुका सिंह टिकट मिलने के बाद पहली बार अपने विधानसभा क्षेत्र में रविवार को पहुंची. इस दौरान उनका भव्य स्वागत किया गया.

बीजेपी कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत: बीजेपी कार्यकर्ताओं ने फूलों की माला पहनाकर उनका स्वागत किया. इसके बाद केंद्रीय मंत्री रेणुका सिंह ने मीडिया से बातचीत की. उन्होंने कहा कि, "पार्टी ने मुझे इस योग्य समझा कि संसद और मंत्री रहते हुए भरतपुर सोनहत क्षेत्र का प्रत्याशी बनाया है. मैं आज टिकट मिलने के बाद पहली बार यहां आई हूं. यहां सैकड़ों की संख्या में युवा कार्यकर्ताओं ने हमारा स्वागत किया. भरतपुर सोनहत सीट पर बीजेपी की जीत होगी."

CG Election Analysis: छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की पहली लिस्ट का चुनावी विश्लेषण, जानिए उम्मीदवारों के ऐलान पर सीएम बघेल ने क्या कहा ?
Political Fight On Sitapur Seat :पांचवीं बार टिकट मिलने पर अमरजीत भगत का नेतागीरी पर ज्ञान, सैनिक का काम सरहद पर, नेता को चलाने दें देश
Bharatpur Sonhat Assembly Seat Profile: भरतपुर सोनहत विधानसभा सीट का सियासी समीकरण, गोंड समाज का यहां है दबदबा

रेणुका सिंह ने न सिर्फ भरतपुर सोनहत विधानसभा सीट बल्कि पूरे छत्तीसगढ़ में बीजेपी की जीत का दावा किया है. इस सीट पर मौजूदा विधायक गुलाब कमरो हैं. अगर कांग्रेस ने गुलाब कमरो को टिकट दिया तो रेणुका सिंह की टक्कर गुलाब कमरो से होगी. बता दें कि कुछ दिनों पहले ही रेणुका सिंह को टिकट न दिए जाने की मांग स्थानीय लोगों ने की थी. वहीं, पूर्व बीजेपी विधायक चंपादेवी पावले ने भी रेणुका सिंह को बाहरी कहा था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.