मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर: छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है. इस बीच कांग्रेस ने भी अपने प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी कर दी है. वहीं, बीजेपी भी अब चुनाव प्रचार में अपने नेताओं को भेज रही है. केंद्रीय राज्य मंत्री रेणुका सिंह को बीजेपी ने भरतपुर-सोनहत सीट से टिकट दिया है. रेणुका सिंह टिकट मिलने के बाद पहली बार अपने विधानसभा क्षेत्र में रविवार को पहुंची. इस दौरान उनका भव्य स्वागत किया गया.
बीजेपी कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत: बीजेपी कार्यकर्ताओं ने फूलों की माला पहनाकर उनका स्वागत किया. इसके बाद केंद्रीय मंत्री रेणुका सिंह ने मीडिया से बातचीत की. उन्होंने कहा कि, "पार्टी ने मुझे इस योग्य समझा कि संसद और मंत्री रहते हुए भरतपुर सोनहत क्षेत्र का प्रत्याशी बनाया है. मैं आज टिकट मिलने के बाद पहली बार यहां आई हूं. यहां सैकड़ों की संख्या में युवा कार्यकर्ताओं ने हमारा स्वागत किया. भरतपुर सोनहत सीट पर बीजेपी की जीत होगी."
रेणुका सिंह ने न सिर्फ भरतपुर सोनहत विधानसभा सीट बल्कि पूरे छत्तीसगढ़ में बीजेपी की जीत का दावा किया है. इस सीट पर मौजूदा विधायक गुलाब कमरो हैं. अगर कांग्रेस ने गुलाब कमरो को टिकट दिया तो रेणुका सिंह की टक्कर गुलाब कमरो से होगी. बता दें कि कुछ दिनों पहले ही रेणुका सिंह को टिकट न दिए जाने की मांग स्थानीय लोगों ने की थी. वहीं, पूर्व बीजेपी विधायक चंपादेवी पावले ने भी रेणुका सिंह को बाहरी कहा था.