गाडाघाट/महासमुंद: शासकीय प्राथमिक स्कूल में बतौर शिक्षक कार्य कर रहे शाजिद कुरेशी के खिलाफ ग्रामीणों और स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों के अभिभावकों ने मोर्चा खोल दिया है. ग्रामीण शिक्षक के तबादले की मांग को लेकर स्कूल के गेट में ताला बंदी कर स्कूल के सामने ही धरने पर बैठ गए थे.
ग्रामीणों के धरने को देखते हुए ब्लॉक शिक्षा अधिकारी मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को समझाने की कोशिश की. लेकिन ग्रामीण, शिक्षक के तत्काल तबादले की मांग पर अड]s थे.
एक शिक्षक रह जाएगा स्कूल में
जानकारी के अनुसार, शासकीय प्राथमिक शाला गाडाघाट मे पहली से लेकर पांचवी तक के 67 बच्चे पढ़ाई करते हैं. बच्चो को पढ़ाने के लिए स्कूल मे दो शिक्षक पदस्थ हैं, जिसमें ग्रामीण एक शिक्षक के तत्काल तबादले की मांग कर रहे हैं.
शिक्षक स्कूल छोड़ने को तैयार नहीं
शिक्षक शाजिद कुरेशी इसे अपने खिलाफ राजनीतिक साजिश बता रहे हैं. शाजिद ने बताया कि ग्रामीणों ने उनके खिलाफ आवेदन देकर उनका ट्रांसफर करवाया था. जिस पर उन्होंने उच्च न्यायालय से स्टे ले लिया है. और इसी आधार पर वह स्कूल में पढ़ा रहे हैं.
पढ़ें : बीजापुर : विधायक मंडावी ने किया निर्माण कार्यों का लोकार्पण, स्पोर्ट्स ग्राउंड की दी सौगात
ग्रामीण नही बता रहे कारण
शिक्षक के तबादले की मांग कर रहे ग्रामीण इस मांग का कोई पर्याप्त कारण नहीं बता रहे हैं. ग्रामीणों का कहना है कि वह बच्चों को शिक्षक से नहीं पढ़वाना चाहते.
मामले में ब्लॉक शिक्षा अधिकारी के आर कुवेसी ने कहा कि ग्रामीण कुछ महीनों से शिक्षक ट्रांसफर की मांग कर रहे थे. ट्रांसफर के बाद शिक्षक ने उच्च न्यायालय से स्टे ले लिया. जिससे ग्रामीणों में आक्रोश है. अब शिक्षक को चुनाव कार्यों के लिए तहसील भेजने का आदेश जारी कर पालकों और ग्रामीणों को मनाने कोशिश की जा रही है.