महासमुंद: जिले के नयापारा के मां तारिणी मंदिर के पास कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ने के चलते कंटनेमेंट जोन घोषित किया गया है. ऐसे में कंटेनमेंट जोन के जरूरतमंदों को खाद्यान्न वितरण किया गया है. महासमुंद नगर पालिका परिषद अध्यक्ष प्रकाश चंद्राकर, वार्ड पार्षद मीना वर्मा ,समाज सेवी रविंद्र जैन, मोहन साहू, पवन साहू,दुरपती नायक, ममता बग्गा के सहयोग से राशन और सब्जी का वितरण किया गया.
जरूरतमंदों को राशन, सब्जी का वितरण
नयापारा में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में अचानक हुई वृद्धि के कारण इस क्षेत्र को सील कर दिया गया है. नयापारा क्षेत्र में निवासरत लोगों को जीवनयापन की समस्या को देखते हुए वहां के लोगों को सब्जियां, खाद्य सामग्री, आटा, तेल का वितरण किया गया.
कोरोना का असर: सरगुजा में गुटखा-तंबाकू और पान मसाले पर बैन
लोगों को सावधानी बरतने का अनुरोध
नगर पालिका अध्यक्ष प्रकाश चंद्राकर ने इस संकट की घड़ी में नागरिकों को और भी अधिक सावधानी बरतने को कहा. उन्होंने कहा कि जरा सी भी लापरवाही स्वास्थ्य के लिए हानिकारक साबित होगा. उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए नियमित साबुन से हाथ धोना या सैनिटाइजर का उपयोग करना चाहए. साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की उन्होंने अपील की.
चंद्राकर ने कहा कि कोरोना वापसी की लहर गंभीर और चिंता का विषय है. स्वयं की जागरूकता से ही इससे बचा जा सकता है. इस अवसर पर सभापति संदीप घोष, वार्ड की पार्षद मीना वर्मा, गोपाल वर्मा, द्रोपती नायक, मिलउराम, समीर, भगवती, फुलबासन, सुनीता, कस्तूरी, श्यामसुंदर सहित आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और मितानिन मौजूद रहे.