महासमुंद: ग्राम पंचायत चिंगरौद में गरीब किसान के खेत में मिसाई के लिए रखी 5 एकड़ गेहूं की फसल को अज्ञात आरोपी ने आग के हवाले कर दिया. घटना की जानकारी जब तक पीड़ित किसान परिवार को लगी, तब तक पूरी फसल जलकर राख हो चुकी थी. हादसे के बाद से किसान और उसका पूरा परिवार काफी परेशान है.
पीड़ित किसान रोमन कुमार साहू को सुबह इस बात की जानकारी मिली कि उनके खेत में मिसाई के लिए रखी गेहूं की फसल में आग लग गई है. जिसके बाद किसान ने आकर देखा तो पूरी फसल जलकर खाक हो गई थी. फिलहाल आग किसने लगाई, इस बात का पता नहीं चल सका है.
राजीव गांधी किसान न्याय योजना की चौथी किस्त का भुगतान
खेती के लिए किसान ने लिया था कर्ज
किसान ने दूसरे के खेत को रेघ में लेकर 5 एकड़ खेत में गेहूं की फसल लगाई थी. गेहूं की फसल पकने के बाद किसान ने मिसाई के लिए इसे खेत में ही छोड़ दिया था. लेकिन बीती रात किसी अज्ञात शख्स ने खेत में रखी फसल में आग लगा दी. किसान के परिवार में दो बेटे सहित कुल 4 लोग हैं. खेती करने के लिए किसान ने साहूकार से कर्ज भी ले रखा था.
उचित मुआवजे की सरकार से मांग
फसल में आग लगने से किसान को भारी नुकसान हुआ है. अब उसने सरकार से घटना की जांच कराने के साथ ही उचित मुआवजा देने की मांग की है, ताकि जल्द से जल्द किसान अपना कर्ज वापस कर पाए.