ETV Bharat / state

5 एकड़ गेहूं की फसल को अज्ञात आरोपियों ने किया आग के हवाले - fired in wheat crop in mahasamund

महासमुंद के चिंगरौद में मिसाई के लिए रखी 5 एकड़ गेहूं की फसल में अज्ञात आरोपियों ने आग लगा दी. आग की चपेट में आकर फसल पूरी तरह से जलकर राख हो गई. फसल नष्ट होने से किसान कर्ज में डूब गया है. घटना से परेशान पीड़ित किसान ने शासन से जांच के साथ उचित मुआवजा देने की मांग की है.

wheat crop on fire
गेहूं की फसल हुई राख
author img

By

Published : Mar 23, 2021, 12:03 PM IST

महासमुंद: ग्राम पंचायत चिंगरौद में गरीब किसान के खेत में मिसाई के लिए रखी 5 एकड़ गेहूं की फसल को अज्ञात आरोपी ने आग के हवाले कर दिया. घटना की जानकारी जब तक पीड़ित किसान परिवार को लगी, तब तक पूरी फसल जलकर राख हो चुकी थी. हादसे के बाद से किसान और उसका पूरा परिवार काफी परेशान है.

पीड़ित किसान रोमन कुमार साहू को सुबह इस बात की जानकारी मिली कि उनके खेत में मिसाई के लिए रखी गेहूं की फसल में आग लग गई है. जिसके बाद किसान ने आकर देखा तो पूरी फसल जलकर खाक हो गई थी. फिलहाल आग किसने लगाई, इस बात का पता नहीं चल सका है.

गेहूं की फसल हुई राख

राजीव गांधी किसान न्याय योजना की चौथी किस्त का भुगतान

खेती के लिए किसान ने लिया था कर्ज

किसान ने दूसरे के खेत को रेघ में लेकर 5 एकड़ खेत में गेहूं की फसल लगाई थी. गेहूं की फसल पकने के बाद किसान ने मिसाई के लिए इसे खेत में ही छोड़ दिया था. लेकिन बीती रात किसी अज्ञात शख्स ने खेत में रखी फसल में आग लगा दी. किसान के परिवार में दो बेटे सहित कुल 4 लोग हैं. खेती करने के लिए किसान ने साहूकार से कर्ज भी ले रखा था.

उचित मुआवजे की सरकार से मांग

फसल में आग लगने से किसान को भारी नुकसान हुआ है. अब उसने सरकार से घटना की जांच कराने के साथ ही उचित मुआवजा देने की मांग की है, ताकि जल्द से जल्द किसान अपना कर्ज वापस कर पाए.

महासमुंद: ग्राम पंचायत चिंगरौद में गरीब किसान के खेत में मिसाई के लिए रखी 5 एकड़ गेहूं की फसल को अज्ञात आरोपी ने आग के हवाले कर दिया. घटना की जानकारी जब तक पीड़ित किसान परिवार को लगी, तब तक पूरी फसल जलकर राख हो चुकी थी. हादसे के बाद से किसान और उसका पूरा परिवार काफी परेशान है.

पीड़ित किसान रोमन कुमार साहू को सुबह इस बात की जानकारी मिली कि उनके खेत में मिसाई के लिए रखी गेहूं की फसल में आग लग गई है. जिसके बाद किसान ने आकर देखा तो पूरी फसल जलकर खाक हो गई थी. फिलहाल आग किसने लगाई, इस बात का पता नहीं चल सका है.

गेहूं की फसल हुई राख

राजीव गांधी किसान न्याय योजना की चौथी किस्त का भुगतान

खेती के लिए किसान ने लिया था कर्ज

किसान ने दूसरे के खेत को रेघ में लेकर 5 एकड़ खेत में गेहूं की फसल लगाई थी. गेहूं की फसल पकने के बाद किसान ने मिसाई के लिए इसे खेत में ही छोड़ दिया था. लेकिन बीती रात किसी अज्ञात शख्स ने खेत में रखी फसल में आग लगा दी. किसान के परिवार में दो बेटे सहित कुल 4 लोग हैं. खेती करने के लिए किसान ने साहूकार से कर्ज भी ले रखा था.

उचित मुआवजे की सरकार से मांग

फसल में आग लगने से किसान को भारी नुकसान हुआ है. अब उसने सरकार से घटना की जांच कराने के साथ ही उचित मुआवजा देने की मांग की है, ताकि जल्द से जल्द किसान अपना कर्ज वापस कर पाए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.