महासमुन्द: जंगल में तेंदूपत्ता तोड़ने गईं दो वृद्ध महिलाओं पर भालू के हमला करने का मामला सामने आया है. हमले में घायल एक महिला को रायपुर रेपर कर दिया गया है, जबकी एक महिला को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है.
ऑनलाइन नहीं तो ऑफलाइन ही सही, नियम तोड़ेंगे लेकिन खरीदेंगे शराब !
बागबाहरा वन परिक्षेत्र होने के कारण अब तेंदूपत्ता तोड़ने के लिए लोग जंगल की तरफ अपना रुख कर रहे हैं. इस दौरान तेंदूपत्ता तोड़ने गई दो वृद्ध महिलाओं पर भालू ने हमला कर दिया, जिसमें जगोतिन बाई और रंगबाई दोनों महिलाएं बुरी तरह से घायल हो गई हैं.
जिसके बाद ग्रामीणों ने दोनों को इलाज के लिए बागबाहरा के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ले जाया गया. रंगबाई की हालत गंभीर होने के कारण उसे रायपुर रेफर कर दिया गया है. वहीं जगोतिन बाई का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में ही चल रहा है.