महासमुंद: कृषि विभाग के फर्जी अधिकारी बनकर लोगों से ठगी करने का मामला सामने आया है. फिलहाल पुलिस ने ठगी के दो आरोपियों को पकड़ लिया है. दोनों ही युवक सेंट्रल कृषि अधिकारी बनकर जिले के अलग-अलग क्षेत्रों में जाते थे और कृषि केन्द्रों का निरीक्षण कर लाइसेंस निरस्त करने की धमकी देकर उगाही करते थे.
बता दें कि 4 कृषि केंद्रों से यह मामला सामने आया है, जहां से पकड़े गए आरोपियों ने लाइसेंस निरस्त करने के नाम पर ठगी की है. मामले की जांच होने पर फर्जी होने का खुलासा हुआ और तुसदा स्थित चंद्राकर कृषि केन्द्र में संचालकों ने जाकर दोनों को रंगे हाथ पकड़ लिया और दोनों को लेकर खल्लारी पुलिस के हवाले कर दिया.
कृषि विभाग के अधिकारियों ने कार्रवाई के लिए थाने में आवेदन देकर उचित जांच कर कार्रवाई करने की बात कही है. पकड़े गये आरोपियों का नाम रविन्द्र गौतम और कुंदन नगपुरे बताया जा रहा है. दोनों ही आरोपी बालाघाट एमपी के रहने वाले हैं. फिलहाल पुलिस ठगी के शिकार हुए दुकान संचालकों का बयान लेकर मामले की जांच में जुट गई है.