महासमुंद: महासमुंद के खल्लारी माता मंदिर में चोरी ने पुलिस के दावों पर सवाल खड़े कर दिए हैं. यह कोई पहला मामला नहीं है जब चोरो ने पुलिस को ठेंगा दिखाया है. एक बार फिर से जिले के प्रसिद्ध माता खल्लारी माता मंदिर में अज्ञात चोरों ने हाथ साफ कर (Theft in Mahasamund Khallari Devi temple) दिया. रात्रि में नकाबपोश चोरों ने मंदिर में चोरी कर लाखों के जेवर और नगदी लेकर फरार हो गए. चोरी की सीसीटीवी फुटेज सामने आई है. Mahasamund crime news
दो चोरों ने चोरी की वारदात को दिया अंजाम: सीसीटीवी फुटेज में दो चोर नकाबपोश हालत में दिख रहे हैं. ये दोनों खल्लारी के मंदिर में पहुंचे और गर्भ गृह में प्रवेश कर माता खल्लारी को प्रणाम कर खलारी मां को पहनाए गए दो मुकुट दो चांदी के चरण पादुका, दो छत्र, माता की एक करधन और दान पेटी में रखें लगभग एक लाख नकदी की चोरी कर ली. चेहरा ढका होने की वजह से चोरों की पहचान नहीं हो सकी है. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच शुरू कर दी है
यह भी पढ़ें: महासमुंद में ब्राउन शुगर की तस्करी, आरोपी गिरफ्तार
चार लाख से ज्यादा की हुई चोरी: मंदिर प्रबंधन से मिली जानकारी के अनुसार मंदिर से की गई नगद और चांदी के जेवर की कीमत लगभग चार लाख बताई जा रही है.आपको बता दें कि इससे पहले भी विश्व प्रसिद्ध मंदिर माता चंडी देवी में इसी तरह चोरी की घटना सामने आ चुकी है. लेकिन अभी तक चंडी मंदिर में हुए चोरी के आरोपियों का खुलासा पुलिस नहीं कर पाई है.लिहाजा अब माता का मंदिर ही सुरक्षित नहीं तो आम आदमी का घर कैसे महफूज रह सकता है.