ETV Bharat / state

Mahasamund crime news: महासमुंद में गुरुजी की गंदी बात, तीन टीचर्स पर अश्लीलता का आरोप ! - महासमुंद में गुरुजी की गंदी बात

शिक्षक समाज का सूत्रधार होता है.शिक्षक के भरोसे ही लोग अपने बच्चों को भविष्य का निर्माण करने के लिए स्कूल भेजते हैं.लेकिन कलयुग में कुछ शिक्षक बच्चों के भविष्य निर्माण के बजाए अपना वर्तमान और बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं. इन शिक्षकों को समाज में सिर उठाकर चलने का भी अधिकार नहीं होना चाहिए.क्योंकि इन्होंने जो किया है उसके लिए शायद सजा कम पड़ जाए.महासमुंद के छुईडबरी में ऐसे शिक्षकों का काला कारनामा उजागर हुआ है.

Mahasamund crime news
महासमुंद छुईडबरी के कलयुगी शिक्षक
author img

By

Published : Feb 28, 2023, 4:31 PM IST

महासमुंद : शिक्षक और छात्र का संबंध पवित्रता की कसौटी पर खरा होना चाहिए.लेकिन समाज में राक्षस रूपी शिक्षक मौजूद है. ताजा मामला महासमुंद के कोमाखान इलाके का है. यहां छुईडबरी में छात्राओं को पढ़ने के लिए उनके माता पिता ने स्कूल भेजा.लेकिन उन्हें नहीं पता था कि जिस स्कूल में वो अपने बच्चों को भेज रह हैं वहां शैतान बैठे हैं.ये शिक्षक छात्राओं के साथ अश्लील हरकत करते और मुंह बंद रखने के लिए धमकाते.

पालकों से छात्राओं ने की शिकायत : जब शिक्षकों ने सारी हदें पार कर दीं तो छात्राओं ने इस बात की जानकारी अपने घर पर ही.घर वालों को जैसे ही इस बात का पता चला कि स्कूल में शिक्षक क्या कर रहे हैं उन्होंने मोर्चा खोल दिया. इन शिक्षकों के खिलाफ पालकों ने थाने में शिकायत दर्ज कराई. ये शिक्षक छात्राओं को गलत तरीके से छूने, अश्लील बातें करने और अश्लील वीडियो दिखाने के आरोपी पाए गए.

कौन हैं कलयुगी शिक्षक : जिन तीन शिक्षकों पर आरोप लगे हैं उनमें से एक शिक्षक प्राइमरी और दो उच्चतर माध्यमिक शालाओं में पढ़ाते हैं. लेकिन इनकी पढ़ाई किस विषय में हो रही थी वो अब समझ में आ रहा है.पालकों की शिकायत के बाद कोमाखान पुलिस ने तीनों शिक्षक आसकरन साहू, महेन्द्र बघेल, प्रमोद चन्द्राकर पर धारा पॉस्को एक्ट समेत गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया. यही नहीं अनुसूचित जनजाति अधिनियम 1989 की धारा 3 (2), (वी ए) के तहत भी अश्लील शिक्षकों पर मामला दर्ज कर कार्रवाई की गई है.

ये भी पढ़ें- 40 लाख के जेवर समेत अंतरराज्यीय चोर गिरफ्तार

क्या है छात्राओं का आरोप : छात्राओं ने शिक्षकों के बारे में जो जानकारी दी है वो सुनने के बाद किसी का भी शिक्षक पर से भरोसा उठ सकता है. छात्राओं ने जो आपबीती बताई उसके मुताबिक शिक्षक शराब के नशे में स्कूल में पहुंचते थे. इस दौरान छात्राओं को गाली देकर अपने पास बुलाते.यही नहीं फिर अपने सारे कपड़े उतारकर उनसे मालिश करवाते.हद तो तब पार होने लगी जब ये कलयुगी शिक्षक छात्राओं को अश्लील वीडियो दिखाकर छेड़खानी करने लगे. विरोध करने पर ये शिक्षक छात्राओं को धमकी देते कि कोई इनका कुछ नहीं बिगाड़ पाएगा. इन सभी बातों को सुनने के बाद पालको ने तत्काल जिला शिक्षा अधिकारी समेत पुलिस थाने कंम्प्लेन पहुंचाई.आज तीनों ही शिक्षक सलाखों के पीछे हैं.

महासमुंद : शिक्षक और छात्र का संबंध पवित्रता की कसौटी पर खरा होना चाहिए.लेकिन समाज में राक्षस रूपी शिक्षक मौजूद है. ताजा मामला महासमुंद के कोमाखान इलाके का है. यहां छुईडबरी में छात्राओं को पढ़ने के लिए उनके माता पिता ने स्कूल भेजा.लेकिन उन्हें नहीं पता था कि जिस स्कूल में वो अपने बच्चों को भेज रह हैं वहां शैतान बैठे हैं.ये शिक्षक छात्राओं के साथ अश्लील हरकत करते और मुंह बंद रखने के लिए धमकाते.

पालकों से छात्राओं ने की शिकायत : जब शिक्षकों ने सारी हदें पार कर दीं तो छात्राओं ने इस बात की जानकारी अपने घर पर ही.घर वालों को जैसे ही इस बात का पता चला कि स्कूल में शिक्षक क्या कर रहे हैं उन्होंने मोर्चा खोल दिया. इन शिक्षकों के खिलाफ पालकों ने थाने में शिकायत दर्ज कराई. ये शिक्षक छात्राओं को गलत तरीके से छूने, अश्लील बातें करने और अश्लील वीडियो दिखाने के आरोपी पाए गए.

कौन हैं कलयुगी शिक्षक : जिन तीन शिक्षकों पर आरोप लगे हैं उनमें से एक शिक्षक प्राइमरी और दो उच्चतर माध्यमिक शालाओं में पढ़ाते हैं. लेकिन इनकी पढ़ाई किस विषय में हो रही थी वो अब समझ में आ रहा है.पालकों की शिकायत के बाद कोमाखान पुलिस ने तीनों शिक्षक आसकरन साहू, महेन्द्र बघेल, प्रमोद चन्द्राकर पर धारा पॉस्को एक्ट समेत गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया. यही नहीं अनुसूचित जनजाति अधिनियम 1989 की धारा 3 (2), (वी ए) के तहत भी अश्लील शिक्षकों पर मामला दर्ज कर कार्रवाई की गई है.

ये भी पढ़ें- 40 लाख के जेवर समेत अंतरराज्यीय चोर गिरफ्तार

क्या है छात्राओं का आरोप : छात्राओं ने शिक्षकों के बारे में जो जानकारी दी है वो सुनने के बाद किसी का भी शिक्षक पर से भरोसा उठ सकता है. छात्राओं ने जो आपबीती बताई उसके मुताबिक शिक्षक शराब के नशे में स्कूल में पहुंचते थे. इस दौरान छात्राओं को गाली देकर अपने पास बुलाते.यही नहीं फिर अपने सारे कपड़े उतारकर उनसे मालिश करवाते.हद तो तब पार होने लगी जब ये कलयुगी शिक्षक छात्राओं को अश्लील वीडियो दिखाकर छेड़खानी करने लगे. विरोध करने पर ये शिक्षक छात्राओं को धमकी देते कि कोई इनका कुछ नहीं बिगाड़ पाएगा. इन सभी बातों को सुनने के बाद पालको ने तत्काल जिला शिक्षा अधिकारी समेत पुलिस थाने कंम्प्लेन पहुंचाई.आज तीनों ही शिक्षक सलाखों के पीछे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.