ETV Bharat / state

महासमुंद: शहर में नमक को लेकर फैली अफवाह, प्रशासन ने किया जागरूक

महासमुंद में नमक नहीं होने की अफवाह फैल गई, जिसके बाद सुबह से ही किराना दुकानों के सामने लोगोंं की भारी भीड़ लग गई. वहीं प्रशासन ने लोगों से ऐसी किसी भी अफवाह में आकर ज्यादा खरीदारी नहीं करने की अपील की है.

shortage of salt runoff in mahasamund
दुकान में दिखी भारी भीड़
author img

By

Published : May 12, 2020, 5:20 PM IST

महासमुंद: लॉकडाउन शुरू होने के साथ ही लोग राशन और जरूरी चीजों का अधिक स्टॉक घर में रख रहे हैं. इधर महासमुंद में नमक की कमी की अफवाह तेजी से फैल गई, जिसके बाद से लोग सुबह से ही दुकानों में लाइन लगाए नजर आए. जैसे ही अफवाह की जानकारी प्रशासन को लगी, वैसे ही जांच शुरू की गई. एसडीएम ने अपनी पूरी टीम के साथ दुकानों में छापेमार कार्रवाई की. उन्होंने कहा कि शहर में नमक का पर्याप्त स्टॉक है और लोग किसी भी तरह की अफवाह में नहीं आएं.

शहर में नमक को लेकर फैली अफवाह

कुछ व्यापारी कर रहे हैं कालाबाजारी

एसडीएम ने अपनी पूरी टीम के साथ लोगों को जागरूक किया. स्थानीय लोगों ने बताया कि कुछ व्यापारी नमक को 50 से 100 रुपए तक बेच रहे हैं. जिला प्रशासन ने घबराकर किसी भी सामान को ज्यादा खरीदकर घरों में रखने से लोगों को मना किया है. पुलिस-प्रशासन ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि अपने-अपने घरों में जरूरत का सामान ही रखें.

रायपुर: प्रदेश में शराब की ऑनलाइन बिक्री शुरू, विपक्ष को मिला मुद्दा

एसडीएम ने बताया कि शासन से दिया जा रहा अमृत नमक भी लोगों को दो 2 महीने का मिलेगा, इसलिए लोग इसे स्टॉक नहीं करें.

लोग फैला रहे हैं अफवाह

बता दें कि ऐसा पहली बार नहीं है कि यहां ऐसा मामला आया हो. इससे पहले भी इस तरह की खबरें आ चुकी हैं. लॉकडाउन में फैली अफवाह से लोग परेशान हो गए. पुलिस-प्रशासन का पूरा ध्यान कोरोना वायरस से बचाव को लेकर है, ऐसे में इन अफवाहों को भी नियंत्रण करना मुश्किल हो रहा है. बहरहाल पुलिस ने लोगों से निर्देशों का पालन करने की अपील की है.

महासमुंद: लॉकडाउन शुरू होने के साथ ही लोग राशन और जरूरी चीजों का अधिक स्टॉक घर में रख रहे हैं. इधर महासमुंद में नमक की कमी की अफवाह तेजी से फैल गई, जिसके बाद से लोग सुबह से ही दुकानों में लाइन लगाए नजर आए. जैसे ही अफवाह की जानकारी प्रशासन को लगी, वैसे ही जांच शुरू की गई. एसडीएम ने अपनी पूरी टीम के साथ दुकानों में छापेमार कार्रवाई की. उन्होंने कहा कि शहर में नमक का पर्याप्त स्टॉक है और लोग किसी भी तरह की अफवाह में नहीं आएं.

शहर में नमक को लेकर फैली अफवाह

कुछ व्यापारी कर रहे हैं कालाबाजारी

एसडीएम ने अपनी पूरी टीम के साथ लोगों को जागरूक किया. स्थानीय लोगों ने बताया कि कुछ व्यापारी नमक को 50 से 100 रुपए तक बेच रहे हैं. जिला प्रशासन ने घबराकर किसी भी सामान को ज्यादा खरीदकर घरों में रखने से लोगों को मना किया है. पुलिस-प्रशासन ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि अपने-अपने घरों में जरूरत का सामान ही रखें.

रायपुर: प्रदेश में शराब की ऑनलाइन बिक्री शुरू, विपक्ष को मिला मुद्दा

एसडीएम ने बताया कि शासन से दिया जा रहा अमृत नमक भी लोगों को दो 2 महीने का मिलेगा, इसलिए लोग इसे स्टॉक नहीं करें.

लोग फैला रहे हैं अफवाह

बता दें कि ऐसा पहली बार नहीं है कि यहां ऐसा मामला आया हो. इससे पहले भी इस तरह की खबरें आ चुकी हैं. लॉकडाउन में फैली अफवाह से लोग परेशान हो गए. पुलिस-प्रशासन का पूरा ध्यान कोरोना वायरस से बचाव को लेकर है, ऐसे में इन अफवाहों को भी नियंत्रण करना मुश्किल हो रहा है. बहरहाल पुलिस ने लोगों से निर्देशों का पालन करने की अपील की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.