महासमुंद: कोरोना वायरस के कारण सभी मेडिकल और किराना दुकानों को सोशल डिस्टेंस के नियमों का पालन करना अनिवार्य कर दिया गया है. बावजूद इसके लोग नियमों की धज्जियां उड़ा रहे हैं, जिसे देखते हुए एसडीएम ने एक मेडिकल शॉप संचालक पर कार्रवाई की है.
दरअसल, प्रशासन के बार-बार अपील के बाद भी कई दुकानदार नियमों का उलंघन करते नजर आए, जिसके बाद SDM ने महासमुंद के बरोंडा स्थित एक निजी मेडिकल शॉप पर कार्रवाई की गई. एसडीएम ने दुकानदार पर 5000 का जुर्माना और रोड पर उठक बैठक कराया. साथ ही SDM ने अगली बार गलती करने पर मेडिकल शॉप को सील कर देने की चेतावनी देकर छोड़ दिया.