महासमुंद : सरायपाली विधायक किस्मत लाल नंद को लेकर एक ऑडियो वायरल हो रहा है. इस ऑडियो में संबंधित शख्स नगर पालिका के सभापति हरदीप सिंह रैना को अपशब्द कहता हुआ सुनाई दे रहा है.बताया जा रहा है कि ऑडियो में किसी कार्यक्रम को रद्द करने की बात कही जा रही है.साथ ही साथ विधायक को चीफ सेकेट्री से भी बड़ा बताया जा रहा है. हालांकि ईटीवी भारत इस ऑडियो की पुष्टि नहीं करता.लेकिन ऑडियो वॉयरल होने के बाद कांग्रेस पार्टी संगठन के प्रमुख पदाधिकारी विधायक किस्मत लाल नंद की निन्दा करने के साथ साथ पार्टी के उच्चधिकारियों को विधायक की करतूतों को बताने की बात कह रहे हैं. (Saraipali MLA kismatlal nand controversial audio )
क्या है पूरा मामला : सरायपाली ब्लॉक के केना में हायर सेकंडरी स्कूल के उदघाटन समारोह में स्थानीय विधायक किस्मत लाल नंद (Saraipali MLA kismatlal nand ) को मुख्य अतिथि के स्थान पर विशिष्ट अतिथि बनाया गया था. जिसको लेकर विधायक ने आयोजन नही कराने को लेकर समिति के प्रभारी परमानंद नायक को फोन कर गाली गलौज करते हुए नगर पालिका के सभापति हरदीप सिंह रैना को गालियां दे दी और कहा कि कार्यक्रम अगर संचालित हुआ तो मुझसे बुरा कोई नही होगा. यह धमकी भी दे डाली. साथ ही नगरीय प्रशासन मंत्री शिव कुमार डहरिया के बारे में भी टिप्पणी करते हुए ये कहा गया कि वो बाहर के व्यक्ति है.
विधायक की मानसिकता पर उठे सवाल : वहीं ऑडियो को लेकर हरदीप सिंह रैना ने विधायक की मानसिकता को लेकर सवाल उठाया है.रैना के मुताबिक '' जिस विधायक को हमने जीत दिलाकर खुर्शी पर बैठाया है उनके द्वारा ऐसा कृत्य किया जाना ठीक नही है. हम पार्टी के उच्चाधिकारियों से इसकी शिकायत करेंगे.''वहीं शाला विकास समिति के अध्यक्ष परमानंद नायक ने भी ऑडियो के सही होने की पुष्टि की है .वहीं छत्तीसगढ़ राज्य पिछड़ा वर्ग प्राधिकरण के सदस्य नरेंद्र साहू ने इस मामले को दुर्भाग्यजनक बताया है.
ये भी पढ़ें- जानिए क्यों एक छात्र बना विधायक
विधायक की हो रही है निंदा : आपको बता दें कि विधानसभा कांग्रेस के संगठन पदाधिकारियों ने इस मुद्दे को लेकर बैठक भी की. जहां सभी पदाधिकारी विधायक किस्मत लाल नंद की घोर निन्दा कर रहे हैं.अब ऑडियो को लेकर पूरे जिले में विधायक के लिए तरह तरह की चर्चाएं होने लगी हैं. अब देखना यह होगा कि कांग्रेस पार्टी के आला कमान इस मुद्दे पर क्या कार्यवाई करती है.