महासमुंद: संबलपुर रेलवे मंडल के भुवनेश्वर रेंज के आरपीएफ आईजी राजाराम महासमुंद पहुंचे. यहां उन्होंने आरपीएफ थाने का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान स्टेशन में यात्रियों की थर्मल स्क्रीनिंग के लिए रखी गई मशीन से आईजी की जांच की गई, जांच के दौरान मशीन ने काम ही नहीं किया. इससे कोरोना को लेकर रेल प्रशासन की गई व्यवस्था की पोल मौके पर ही खुल गई.
रेलवे सुरक्षा बल के आईजी ने कहा कि आरपीएफ थाने के लिए डीजी से उनकी मुलाकात हुई है, जिसमें महासमुंद जिले में थाना खोलने के संबंध में चर्चा हुई है, उनकी ओर से इसके लिए जल्द ही प्रस्ताव तैयार कर भेजा जाएगा.
पढ़ें-महासमुंद: DRM ने किया रेलवे स्टेशन का निरीक्षण, यात्री सुविधाओं का भी लिया जायजा
गांजा तस्करी रोकने पुलिस कर रही काम
आरपीएफ आईजी राजाराम ने ट्रेन से होने वाली गांजा तस्करी पर हामी भरते हुए बताया कि इस पर अंकुश लगाने के लिए आरपीएफ पुलिस लगातार प्रयास कर रही है. इसके लिए पुलिस की टीम गठित की गई है, जो ट्रेनों से हो रही तस्करी की जांच करती है. साथ ही उन्होंने कोविड-19 के कारण ट्रेनों के परिचालन में कमी के कारण अपराधों में भी कमी आने की बात कही है.