ETV Bharat / state

महासमुंद में कोरोना का कहर, कलेक्ट्रेट और नगर पालिका में बाहरी व्यक्तियों के प्रवेश पर प्रतिबंध

author img

By

Published : Aug 27, 2020, 4:14 AM IST

कोरोना का संक्रमण धीरे-धीरे सरकारी कार्यालयों में भी फैल रहा है. महासमुंद के कलेक्ट्रेट और नगर पालिका में कोरोना संक्रमित मिलने के बाद बाहरी लोगों के यहां आने पर प्रतिबंध लगाया गया है.

Restrictions on entry of outsiders into collectorate and municipality
महासमुंद में कोरोना का कहर

महासमुंद: कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. आए दिन नए मरीजों की पहचान हो रही है. जिले में अबतक 377 करोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान हुई है. जिनमें से 229 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर लौट गए हैं. फिलहाल 140 मरीजों के इलाज जिले के कोविड-19 अस्पताल में चल रहा है. जिले के 5 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मौत भी हो चुकी है.

बता दें कोरोना का संक्रमण धीरे-धीरे सरकारी कार्यालयों में भी फैल रहा है. कलेक्ट्रेट कार्यालय में 2 कोरोना संक्रमितों के मिलने के बाद कलेक्ट्रेट में कोरोना पॉजिटिव पाए गए कर्मचारियों के संपर्क में आने वाले कार्यालय के कर्मचारियों का कोविड-19 जांच कराया गया था. कार्यालय में बाहरी व्यक्तियों का प्रवेश 31 अगस्त 2020 तक प्रतिबंधित कर दिया गया है. हालांकि जांच में नए मरीज नहीं मिले हैं. साथ ही कलेक्टर ने कर्मचारियों की ड्यूटी शिफ्ट में लगाने का आदेश जारी किए हैं.

पढ़ें: बीजापुर विधायक विक्रम शाह मंडावी ने विधानसभा में जाति के मात्रात्मक त्रुटि का उठाया मुद्दा

महासमुंद नगर पालिका के एक पार्षद के परिवार के 6 सदस्य कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. नगर परिषद अध्यक्ष के चचेरे भाई और वाहन चालक के रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. नगर पालिका में भी बाहरी व्यक्तियों की आवाजाही पर प्रतिबंध लगा दिया गया है.

प्रदेश में हालात खराब

प्रदेश में लगातार कोरोना का संक्रमण बढ़ रहा है. कई जिलों में संक्रमण की देर तेजी से बढ़ी है. आए दिन सैकड़ों नए कोरोना संक्रमित मरीजों की पहचान हो रही है. प्रशासन लगातार नए गाइडलाइन बना रहा है. रायगढ़ जैसे कुछ जिलों में लॉकडाउन की स्थिति है. राजधानी में कई इलाके बफर जोन और कंटेनमेंट जोन बन चुके हैं. लगातार 3 दिनों से कोरोना संक्रमण के 24 घंटे के आंकड़े ने 1 हजार की संख्या को पार किया है. बुधवार देर रात तक 1 हजार 209 नए कोरोना मरीजों की पहचान हुई है. 10 लोगों की मौत भी हो गई है. मौत का कुल आंकड़ा 231 पहुंच गया है. बता दें मंगलवार को कोरोना से 15 संक्रमित मरीजों की मौत हुई थी.

महासमुंद: कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. आए दिन नए मरीजों की पहचान हो रही है. जिले में अबतक 377 करोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान हुई है. जिनमें से 229 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर लौट गए हैं. फिलहाल 140 मरीजों के इलाज जिले के कोविड-19 अस्पताल में चल रहा है. जिले के 5 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मौत भी हो चुकी है.

बता दें कोरोना का संक्रमण धीरे-धीरे सरकारी कार्यालयों में भी फैल रहा है. कलेक्ट्रेट कार्यालय में 2 कोरोना संक्रमितों के मिलने के बाद कलेक्ट्रेट में कोरोना पॉजिटिव पाए गए कर्मचारियों के संपर्क में आने वाले कार्यालय के कर्मचारियों का कोविड-19 जांच कराया गया था. कार्यालय में बाहरी व्यक्तियों का प्रवेश 31 अगस्त 2020 तक प्रतिबंधित कर दिया गया है. हालांकि जांच में नए मरीज नहीं मिले हैं. साथ ही कलेक्टर ने कर्मचारियों की ड्यूटी शिफ्ट में लगाने का आदेश जारी किए हैं.

पढ़ें: बीजापुर विधायक विक्रम शाह मंडावी ने विधानसभा में जाति के मात्रात्मक त्रुटि का उठाया मुद्दा

महासमुंद नगर पालिका के एक पार्षद के परिवार के 6 सदस्य कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. नगर परिषद अध्यक्ष के चचेरे भाई और वाहन चालक के रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. नगर पालिका में भी बाहरी व्यक्तियों की आवाजाही पर प्रतिबंध लगा दिया गया है.

प्रदेश में हालात खराब

प्रदेश में लगातार कोरोना का संक्रमण बढ़ रहा है. कई जिलों में संक्रमण की देर तेजी से बढ़ी है. आए दिन सैकड़ों नए कोरोना संक्रमित मरीजों की पहचान हो रही है. प्रशासन लगातार नए गाइडलाइन बना रहा है. रायगढ़ जैसे कुछ जिलों में लॉकडाउन की स्थिति है. राजधानी में कई इलाके बफर जोन और कंटेनमेंट जोन बन चुके हैं. लगातार 3 दिनों से कोरोना संक्रमण के 24 घंटे के आंकड़े ने 1 हजार की संख्या को पार किया है. बुधवार देर रात तक 1 हजार 209 नए कोरोना मरीजों की पहचान हुई है. 10 लोगों की मौत भी हो गई है. मौत का कुल आंकड़ा 231 पहुंच गया है. बता दें मंगलवार को कोरोना से 15 संक्रमित मरीजों की मौत हुई थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.