ETV Bharat / state

महासमुंद: रुपयों की वसूली को लेकर हुई थी रिकवरी एजेंट की हत्या

महासमुंद के माइक्रो फाइनेंस कंपनी में कार्यरत रिकवरी एजेंट की हत्या का खुलासा हो गया है. पुलिस ने बताया कि उधार के रुपए की वसूली के दौरान हुए विवाद में एजेंट की हत्या की गई थी. आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.

recovery-agent-was-killed-for-recovery-of-money-in-mahasamund
रुपयों की वसूली को लेकर हुई थी रिकवरी एजेंट की हत्या
author img

By

Published : Feb 1, 2021, 7:37 PM IST

महासमुंद: सरायपाली थानाक्षेत्र में माइक्रो फाइनेंस कंपनी में कार्यरत रिकवरी एजेंट की हत्या की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है. पूरा मामला 23 जनवरी का है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, उधार के रुपए की वसूली के दौरान हुए विवाद के कारण हत्या कर दी गई थी. पुलिस ने आरोपी गजाधर निषाद को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही हत्या में इस्तेमाल किए गए चाकू को जब्त कर धारा 302, 201 के तहत कार्रवाई की जा रही है.

रुपयों की वसूली को लेकर हुई थी रिकवरी एजेंट की हत्या

आरोपी ने कंपनी से लिया था 40 हजार का उधार

मामले में एसडीओपी ने बताया कि आरोपी गजाधर साहू ने माइक्रो फाइनेंस कंपनी से 40 हजार रुपए का उधार लिया था. इसकी अंतिम किस्त 23 सौ रुपए फाइनेंस कंपनी को भुगतान करना था. इसे वसूलने के लिए गजाधर साहू के बुलाने पर रिकवरी एजेंट टेंगनापाली गांव गया था. इसी दौरान आरोपी ने रिकवरी एजेंट की हत्या कर दी.

कांकेर: सरपंच ने फर्जी तरीके से निकाली शासकीय राशि

मुखबिर की सूचना पर हुई गिरफ्तारी

हत्या के बाद से पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई थी. इस दौरान पुलिस को मुखबिर की मदद से सूचना मिली कि आरोपी ओडिशा के एक ढाबे में काम कर रहा है. पुलिस ने जब आरोपी ने पूछताछ की तो उसने अपना गुनाह कुबूल कर लिया.

महासमुंद: सरायपाली थानाक्षेत्र में माइक्रो फाइनेंस कंपनी में कार्यरत रिकवरी एजेंट की हत्या की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है. पूरा मामला 23 जनवरी का है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, उधार के रुपए की वसूली के दौरान हुए विवाद के कारण हत्या कर दी गई थी. पुलिस ने आरोपी गजाधर निषाद को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही हत्या में इस्तेमाल किए गए चाकू को जब्त कर धारा 302, 201 के तहत कार्रवाई की जा रही है.

रुपयों की वसूली को लेकर हुई थी रिकवरी एजेंट की हत्या

आरोपी ने कंपनी से लिया था 40 हजार का उधार

मामले में एसडीओपी ने बताया कि आरोपी गजाधर साहू ने माइक्रो फाइनेंस कंपनी से 40 हजार रुपए का उधार लिया था. इसकी अंतिम किस्त 23 सौ रुपए फाइनेंस कंपनी को भुगतान करना था. इसे वसूलने के लिए गजाधर साहू के बुलाने पर रिकवरी एजेंट टेंगनापाली गांव गया था. इसी दौरान आरोपी ने रिकवरी एजेंट की हत्या कर दी.

कांकेर: सरपंच ने फर्जी तरीके से निकाली शासकीय राशि

मुखबिर की सूचना पर हुई गिरफ्तारी

हत्या के बाद से पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई थी. इस दौरान पुलिस को मुखबिर की मदद से सूचना मिली कि आरोपी ओडिशा के एक ढाबे में काम कर रहा है. पुलिस ने जब आरोपी ने पूछताछ की तो उसने अपना गुनाह कुबूल कर लिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.