ETV Bharat / state

REALITY CHECK: कोरोना के नए स्ट्रेन को लेकर कैसी है महासमुंद-ओडिशा बॉर्डर पर तैयारी ?

कोरोना के नए स्ट्रेन ने एक बार फिर लोगों की चिंता बढ़ा दी है. बढ़ते कोरोना के मामलों को लेकर सरकार एक बार फिर से अलर्ट मोड पर है. छत्तीसगढ़ आने वालों के लिए बॉर्डर पर आने-जाने के दौरान थर्मल स्क्रीनिंग के साथ कोरोना टेस्ट किया जाएगा. छत्तीसगढ़ का महासमुंद जिला ओडिशा बॉर्डर से लगा हुआ है. लिहाजा यहां शासन के आदेशों का कितना पालन किया जा रहा है. इसकी जमीनी हकीकत जानने के लिए ETV भारत की टीम ने महासमुंद-ओडिशा बॉर्डर का रियलिटी चेक किया.

reality-check-of-mahasamund-odisha-border
महासमुंद-ओडिशा बॉर्डर
author img

By

Published : Feb 27, 2021, 7:54 PM IST

Updated : Feb 27, 2021, 10:55 PM IST

महासमुंद: देश में कोरोना एक बार फिर अपने पैर पसारना शुरू कर चुका है. महाराष्ट्र, केरल समेत कई राज्यों में केस फिर बढ़ने लगे हैं. छत्तीसगढ़ में भी प्रशासन अलर्ट पर है. शासन ने कोरोना से बचाव के लिए एक बार फिर जिला प्रशासन को निर्देश जारी किए हैं. अन्य प्रदेशों की सीमा वाले जिलों समेत बाहर से आ रहे लोगों की थर्मल स्क्रीनिंग और कोरोना टेस्ट किया जा रहा है.

नए स्ट्रेन को लेकर कैसा है महासमुंद-ओडिशा बॉर्डर पर तैयारी ?

कोरोना के नए स्ट्रेन ने एक बार फिर लोगों की चिंता बढ़ा दी है. बढ़ते कोरोना केस को लेकर सरकार अलर्ट मोड पर है. लिहाजा निर्देशित किया गया है कि बॉर्डर पर आने-जाने वाले लोगों की थर्मल स्क्रीनिंग के साथ कोरोना टेस्ट किया जाएगा. छत्तीसगढ़ का महासमुंद जिला ओडिशा बॉर्डर से लगा हुआ है. लिहाजा यहां शासन के आदेशों का कितना पालन किया जा रहा है. इसकी जमीनी हकीकत जानने के लिए ETV भारत की टीम ने महासमुंद-ओडिशा बॉर्डर का रियलिटी चेक किया.

महासमुंद-ओडिशा बॉर्डर की ग्राउंड रिपोर्ट

ETV भारत की टीम महासमुंद-ओडिशा बॉर्डर पर ग्राउंड रिपोर्ट लेने पहुंची. जहां देखा कि बॉर्डर पर पुलिस चौकी तो है और वहां गाड़ियों की चेकिंग भी पुलिस कर रही है, लेकिन स्वास्थ्य विभाग का अमला वहां से नदारद दिखाई दिया. थर्मल स्क्रीनिंग या कोरोना टेस्ट जैसी व्यवस्था नहीं की गई है.

बार्डर पर थर्मल स्क्रीनिंग की व्यवस्था नहीं

सरायपाली और बागबहरा ओडिशा बॉर्डर से लगा हुआ है. लिहाजा इसी रास्ते से लोग छत्तीसगढ़ में प्रवेश करते हैं, लेकिन शासन के निर्देश के बावजूद यहां अभी तक थर्मल स्क्रीनिंग की व्यवस्था नहीं की गई है. स्वास्थ्य विभाग की टीम भी यहां तैनात नहीं की गई है.

कोरोना के नए स्ट्रेन को लेकर बस्तर में अलर्ट, बाहर से आने वालों की ली जा रही कॉन्टैक्ट हिस्ट्री

जिले में कोरोना के 33 एक्टिव केस

महासमुंद जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 9 हजार 471 है. एक्टिव मरीजों की संख्या 33 है. अभी की स्थिति में कोरोना यहां कंट्रोल में है, लेकिन नए स्ट्रेन को देखते हुए यदि बॉर्डर पर निगरानी नहीं की जाएगी तो आने वाले समय में संख्या बढ़ सकती है. पॉजिटिव लोगों की संख्या में इजाफा हो सकता है. इसलिए बॉर्डर पर सख्ती बरतते हुए जांच होनी चाहिए.

निर्देश के बाद भेजी जा रही है टीम- स्वास्थ्य विभाग

स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का कहना है कि महासमुंद जिले में बागबहारा और सरायपाली ब्लॉक ओडिशा बॉर्डर के पास लगा हुआ है. जहां शासन के निर्देश के बाद वहां स्वास्थ्य विभाग की टीम भेजी जा रही है. बार्डर पर थर्मल स्क्रीनिंग, कोरोना टेस्टिंग और कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग का काम किया जाएगा. दो शिफ्ट में कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है. कोई भी व्यक्ति ना छूटे इसके लिए सरायपाली और बागबाहरा बस स्टैंड में भी टेस्टिंग और जांच की जाएगी.

कोरोना के नए खतरे के बीच छत्तीसगढ़-झारखंड बॉर्डर पर बेरोकटोक आवाजाही जारी

मास्क के लिए जागरूकता अभियान

जिला कलेक्टर के आदेश के बाद नगर पालिका, नगर पंचायत का अमला भी शहर के चौक-चौराहों में लोगों को मास्क का पालन कराने के लिए लगा हुआ है. मास्क पहनने के लिए लोगों को जागरूक किया जा रहा है. मास्क न पहनने वाले लोगों पर 100 रुपए का फाइन किया जाएगा.

महासमुंद: देश में कोरोना एक बार फिर अपने पैर पसारना शुरू कर चुका है. महाराष्ट्र, केरल समेत कई राज्यों में केस फिर बढ़ने लगे हैं. छत्तीसगढ़ में भी प्रशासन अलर्ट पर है. शासन ने कोरोना से बचाव के लिए एक बार फिर जिला प्रशासन को निर्देश जारी किए हैं. अन्य प्रदेशों की सीमा वाले जिलों समेत बाहर से आ रहे लोगों की थर्मल स्क्रीनिंग और कोरोना टेस्ट किया जा रहा है.

नए स्ट्रेन को लेकर कैसा है महासमुंद-ओडिशा बॉर्डर पर तैयारी ?

कोरोना के नए स्ट्रेन ने एक बार फिर लोगों की चिंता बढ़ा दी है. बढ़ते कोरोना केस को लेकर सरकार अलर्ट मोड पर है. लिहाजा निर्देशित किया गया है कि बॉर्डर पर आने-जाने वाले लोगों की थर्मल स्क्रीनिंग के साथ कोरोना टेस्ट किया जाएगा. छत्तीसगढ़ का महासमुंद जिला ओडिशा बॉर्डर से लगा हुआ है. लिहाजा यहां शासन के आदेशों का कितना पालन किया जा रहा है. इसकी जमीनी हकीकत जानने के लिए ETV भारत की टीम ने महासमुंद-ओडिशा बॉर्डर का रियलिटी चेक किया.

महासमुंद-ओडिशा बॉर्डर की ग्राउंड रिपोर्ट

ETV भारत की टीम महासमुंद-ओडिशा बॉर्डर पर ग्राउंड रिपोर्ट लेने पहुंची. जहां देखा कि बॉर्डर पर पुलिस चौकी तो है और वहां गाड़ियों की चेकिंग भी पुलिस कर रही है, लेकिन स्वास्थ्य विभाग का अमला वहां से नदारद दिखाई दिया. थर्मल स्क्रीनिंग या कोरोना टेस्ट जैसी व्यवस्था नहीं की गई है.

बार्डर पर थर्मल स्क्रीनिंग की व्यवस्था नहीं

सरायपाली और बागबहरा ओडिशा बॉर्डर से लगा हुआ है. लिहाजा इसी रास्ते से लोग छत्तीसगढ़ में प्रवेश करते हैं, लेकिन शासन के निर्देश के बावजूद यहां अभी तक थर्मल स्क्रीनिंग की व्यवस्था नहीं की गई है. स्वास्थ्य विभाग की टीम भी यहां तैनात नहीं की गई है.

कोरोना के नए स्ट्रेन को लेकर बस्तर में अलर्ट, बाहर से आने वालों की ली जा रही कॉन्टैक्ट हिस्ट्री

जिले में कोरोना के 33 एक्टिव केस

महासमुंद जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 9 हजार 471 है. एक्टिव मरीजों की संख्या 33 है. अभी की स्थिति में कोरोना यहां कंट्रोल में है, लेकिन नए स्ट्रेन को देखते हुए यदि बॉर्डर पर निगरानी नहीं की जाएगी तो आने वाले समय में संख्या बढ़ सकती है. पॉजिटिव लोगों की संख्या में इजाफा हो सकता है. इसलिए बॉर्डर पर सख्ती बरतते हुए जांच होनी चाहिए.

निर्देश के बाद भेजी जा रही है टीम- स्वास्थ्य विभाग

स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का कहना है कि महासमुंद जिले में बागबहारा और सरायपाली ब्लॉक ओडिशा बॉर्डर के पास लगा हुआ है. जहां शासन के निर्देश के बाद वहां स्वास्थ्य विभाग की टीम भेजी जा रही है. बार्डर पर थर्मल स्क्रीनिंग, कोरोना टेस्टिंग और कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग का काम किया जाएगा. दो शिफ्ट में कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है. कोई भी व्यक्ति ना छूटे इसके लिए सरायपाली और बागबाहरा बस स्टैंड में भी टेस्टिंग और जांच की जाएगी.

कोरोना के नए खतरे के बीच छत्तीसगढ़-झारखंड बॉर्डर पर बेरोकटोक आवाजाही जारी

मास्क के लिए जागरूकता अभियान

जिला कलेक्टर के आदेश के बाद नगर पालिका, नगर पंचायत का अमला भी शहर के चौक-चौराहों में लोगों को मास्क का पालन कराने के लिए लगा हुआ है. मास्क पहनने के लिए लोगों को जागरूक किया जा रहा है. मास्क न पहनने वाले लोगों पर 100 रुपए का फाइन किया जाएगा.

Last Updated : Feb 27, 2021, 10:55 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.