महासमुंद: रक्षाबंधन के अवसर पर मंगलवार को जिला कोविड-19 अस्पताल में कोरोना वैश्विक महामारी के दौरान समाज में महत्वपूर्ण योगदान दे रहे स्वास्थ्य विभाग के कोरोना योद्धाओं का सम्मान किया गया. स्वास्थ्य अमले के अधिकारी डॉक्टर ने नर्सों को रक्षासूत्र बांध कर सम्मान किया.
सिविल सर्जन और सहायक मुख्य अस्पताल अधीक्षक डॉक्टर आरके परदल ने कहा कि कोरोना महामारी में लॉकडाउन के दौरान स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी अपनी जान की परवाह न कर लोगों की सेवा में दिन-रात जुटे हैं, ताकि समाज के लोग स्वस्थ और सुरक्षित रहें. इस अवसर पर 'जिंदगी चुनो तंबाकू नहीं' की थीम पर एक-दूसरे को सैनिटाइज की गई राखियां बांधी.
धूम्रपान नहीं करने की अपील
डॉक्टर परदल ने कहा कि कोरोना संक्रमण के चलते दुनिया पर मंडराते मौत के साए के बीच धूम्रपान, मद्यपान करने वालों को यह बीमारी होने का खतरा अधिक रहता है. बीमारी की चपेट में आने पर उन्हें सघन चिकित्सा और वेंटिलेटर की जरूरत भी है. डॉ. परदल सहित स्टाफ के सदस्यों ने लोगों को धूम्रपान नहीं करने की अपील भी की.
अपने घर की याद नहीं आई
कोरोना महामारी के चलते जिला अस्पताल के डॉक्टर-नर्स और कर्मचारी सहित अन्य लोग राखी के अवसर पर अपने घर नहीं जा पाए हैं. ऐसे में अधिकारी और डॉक्टर्स के रक्षा सूत्र बांधने से माहौल भावुक हो गया.
अच्छे से इस महामारी से आगे लड़ सकेंगे
नर्सों ने कहा कि आज हमारे लिए बहुत बड़ा दिन है. हमेशा हम अपने भाइयों के हाथ में राखी बांधते थे, पर आज हमारे हाथों पर हमारे भाइयों ने राखी बांध कर आरती उतारी और मुंह मीठा कराया. आज जो हुआ है, उससे हमारे अंदर एक नई ऊर्जा का संचार हुआ है. अब हम और अच्छे से इस महामारी से लड़ सकेंगे.