महासमुंद: चिटफंड कंपनी में फंसी राशि की वापसी के लिए छत्तीसगढ़ अभिकर्ता एवं उपभोक्ता सेवा संघ ने एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन कर राज्यपाल और मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा है. संघ के लोगों ने ज्ञापन सौंपकर सरकार को उनके वादों की याद दिलाई है. बता दें कि कांग्रेस ने अपने चुनावी घोषणापत्र में चिटफंड कंपनी में फंसी निवेशकों की राशि वापस दिलाने का वादा किया था.
विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने अपने घोषणापत्र क्रमांक 34 में वादा किया था कि छत्तीसगढ़ में अगर कांग्रेस की सरकार बनती है, तो चिटफंड कंपनी में फंसे निवेशकों का पैसा वापस दिलाया जाएगा. भाजपा कार्यकाल में अभिकर्ता संघ की ओर से किए गए आंदोलन और धरना को कांग्रेस ने हमेशा समर्थन दिया. लेकिन अब कांग्रेस की सरकार बने लगभग 2 साल बीतने जा रहे हैं, लेकिन आज तक किसी भी निवेशक को उनकी फंसी हुई राशि वापस नहीं मिली है. सरकार को अपना वादा याद दिलाने अभिकर्ता संघ की ओर से छत्तीसगढ़ के सभी जिलों में धरना-प्रदर्शन किया जा रहा है.
धमतरी: चिटफंड कंपनियों से पैसे वापस दिलाने धरना प्रदर्शन
लोगों के सामने रोजी-रोटी की समस्या
करोना जैसी महामारी के समय में पैसा नहीं मिलने से सभी निवेशकों में सरकार के प्रति आक्रोश है. पैसा फंसा होने के कारण लोगों के सामने अपना और अपने परिवार का भरण-पोषण करने की समस्या खड़ी हो गई है.