महासमुंद: विश्व दिव्यांग दिवस के मौके पर मंगलवार को जिला स्तरीय स्पोर्ट्स इवेंट का कार्यक्रम आयोजित किया गया. शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला बेलसोंडा में शिक्षा विभाग और समाज कल्याण विभाग ने मिलकर कार्यक्रम का आयोजन किया.
कार्यक्रम में दिव्यांग बच्चों को टीका लगाकर फूलों की माला पहनाकर गई. इस दौरान बच्चों को अपना हुनर दिखाने के लिए मंच भी दिया गया. जिसमें बच्चों ने एक से एक मनमोहक प्रस्तुति दी. फिर खेलकूद कार्यक्रम के साथ रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
बच्चों ने बढ़-चढ़कर लिया हिस्सा
कार्यक्रम में जिले के 5 ब्लॉकों के 6 से 18 साल तक के 120 दिव्यांग बच्चे शामिल हुए. इन दिव्यांग बच्चों के लिए साहित्यक, स्पोर्ट्स, जलेबी दौड़, म्यूजिकल चेयर, रंगोली, भाषण, गायन, तबला, हारमोनियम, मटकी फोड़ जैसे कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें दिव्यांग बच्चों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया.