ETV Bharat / state

चुनाव में बहन को वोट नहीं दिया, तो अध्यक्ष ने किसानों को नहीं दिया टोकन - धान खरीदी केंद्र

जिले के खल्लारी सोसायटी से एक अनोखा मामला सामने आया है. धान के लिए टोकन लेने गए किसानों को सोसायटी के अध्यक्ष ने टोकन देने से मना कर दिया है. इसकी वजह त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव देखा जा रहा है.

President of paddy purchase society refused to give tokens to farmers
शिकायत करने पहुंचे किसान
author img

By

Published : Feb 6, 2020, 3:28 PM IST

महासमुंद: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में मिली हार का खामियाजा किसानों को भुगतना पड़ रहा है. दरअसल, जिले के खल्लारी सोसायटी के अध्यक्ष की बहन पंचायत चुनाव में हार गईं, तो सोसाइटी के अध्यक्ष ने किसानों को टोकन देने से इंकार कर दिया है. परेशान किसान अब आला अधिकारी से टोकन दिलाने का प्रयास कर रहे हैं.

सोसायटी अध्यक्ष ने टोकन देने से किया इंकार

खल्लारी सोसाइटी के एक दर्जन से ज्यादा किसान धान बेचने के लिए सोसाइटी गए, तो सोसाइटी के अध्यक्ष ने किसानों को टोकन देने से मना कर दिया. अध्यक्ष ने कहा कि 'हमारी बहन पंचायत चुनाव में खड़ी थी, जिसे आप लोगों ने वोट नहीं दिया. इसके कारण वह हार गई. अब आप लोग जिसको वोट दिए हो, उसी से टोकन मांगों.' मामले में अपर कलेक्टर का कहना है कि 'शिकायत आई है, जिस पर जांच कर कार्रवाई की जाएगी.'

धान खरीदी के केवल 7 दिन बचे हैं
जिले में एक दिसंबर से समर्थन मूल्य पर धान की खरीदी हो रही है. इस साल 1 लाख 34 हजार 247 किसानों ने अपना पंजीयन कराया है. अभी तक 1 लाख 19 हजार 768 किसान धान खरीदी केंद्रों के माध्यम से 58 लाख 38 हजार क्विंटल धान बेच चुके हैं. 14 हजार 479 किसानों ने अभी भी अपना धान नहीं बेचा है. धान बेचने के लिए किसानों के पास अब केवल 7 दिन ही बचे हैं.

महासमुंद: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में मिली हार का खामियाजा किसानों को भुगतना पड़ रहा है. दरअसल, जिले के खल्लारी सोसायटी के अध्यक्ष की बहन पंचायत चुनाव में हार गईं, तो सोसाइटी के अध्यक्ष ने किसानों को टोकन देने से इंकार कर दिया है. परेशान किसान अब आला अधिकारी से टोकन दिलाने का प्रयास कर रहे हैं.

सोसायटी अध्यक्ष ने टोकन देने से किया इंकार

खल्लारी सोसाइटी के एक दर्जन से ज्यादा किसान धान बेचने के लिए सोसाइटी गए, तो सोसाइटी के अध्यक्ष ने किसानों को टोकन देने से मना कर दिया. अध्यक्ष ने कहा कि 'हमारी बहन पंचायत चुनाव में खड़ी थी, जिसे आप लोगों ने वोट नहीं दिया. इसके कारण वह हार गई. अब आप लोग जिसको वोट दिए हो, उसी से टोकन मांगों.' मामले में अपर कलेक्टर का कहना है कि 'शिकायत आई है, जिस पर जांच कर कार्रवाई की जाएगी.'

धान खरीदी के केवल 7 दिन बचे हैं
जिले में एक दिसंबर से समर्थन मूल्य पर धान की खरीदी हो रही है. इस साल 1 लाख 34 हजार 247 किसानों ने अपना पंजीयन कराया है. अभी तक 1 लाख 19 हजार 768 किसान धान खरीदी केंद्रों के माध्यम से 58 लाख 38 हजार क्विंटल धान बेच चुके हैं. 14 हजार 479 किसानों ने अभी भी अपना धान नहीं बेचा है. धान बेचने के लिए किसानों के पास अब केवल 7 दिन ही बचे हैं.

Intro:एंकर --त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव से मिली हार किसानों के लिए मुसीबत का सबब बन गया है जी हां ऐसा ही मामला महासमुंद जिले में सामने आया खलारी सोसायटी के अध्यक्ष की बहन पंचायत चुनाव में हार गई तो सोसाइटी के अध्यक्ष ने किसानों को टोकन देने से इनकार कर दिया परेशान किसान अब आला अधिकारी से टोकन दिलाने के प्रयास कर रहे हैं


Body:वीओ1-- महासमुंद जिले में 1 दिसंबर से समर्थन मूल्य पर धान की खरीदी की जा रही है इस वर्ष 1लाख34हजार247 किसानों ने अपना पंजीयन कराया अभी तक 1लाख19हजार768 किसानों ने धान खरीदी केंद्रों के माध्यम से 58लाख38हजार क्विंटल धान बेच चुके हैं 14479 किसानों ने अभी भी अपना ध्यान नहीं भेजा है और धान बेचने के लिए किसानों के पास मात्र 7 दिन शेष है इसी कड़ी में खल्लारी सोसाइटी के एक दर्जन से ज्यादा किसान धान बेचने के लिए सोसाइटी गए तो सोसाइटी के अध्यक्ष ने किसानों को टोकन देने से मना कर दिया और कहा कि हमारी बहन पंचायत चुनाव में खड़ी थी जिसे आप लोगों ने वोट नहीं दिया जिसके कारण हमारी बहन हार गई और अब आप लोगों को जिस को वोट दिए हो उसी से टोकन मांगू यह सुनकर किसान परेशान होगा पर अध्यक्ष ने कुछ नहीं सुना परेशान किसान कलेक्टरों से वह आला अधिकारियों से टोकन दिलाने की फरियाद कर रहे हैं


Conclusion:वीओ2-- इस पूरे मामले में अपर कलेक्टर का कहना है कि शिकायत आई है जिस पर जांच कर कार्यवाही की जाएगी
वीओ3 -- गौरतलब है कि त्रिस्तरीय पंचायत में अभी तक हारे प्रत्याशियों के द्वारा बांटा गया सामान वापस देने का मामला सामने आ रहा था अब वोट देने पर टोकन देने का जो निष्पक्ष चुनाव पर सवाल खड़ा करता है।

बाइट2-- लच्छू भारद्वाज किसान पहचान बुजुर्ग व्यक्ति सफेद शर्ट और जैकेट पहना हुआ।

बाइट3-- शरीफ मोहम्मद अपर कलेक्टर पहचान चश्मा लगा हुआ और क्रीम कलर का हाफ जैकेट।

हकीमुद्दीन नासिर ईटीवी भारत महासमुंद छत्तीसगढ़ मो. 9826555052
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.