महासमुंद: नगरीय निकाय चुनाव की मतगणना के लिए काउंडाउन शुरू हो गया है. मंगलवार सुबह 8:30 बजे से महासमुंद जिले के 6 नगरीय निकायों, 3 नगर पालिका, तीन नगर पंचायत के लिए एक साथ मतगणना की प्रक्रिया शुरू की जायेगी. जिसे लेकर जिला प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली है.
- सुबह 8:30 बजे से सभी दलों के प्रत्याशियों की मौजूदगी के बीच स्ट्रांग रूम को खोला जाएगा, जिसके बाद सबसे पहले डाक मत पत्रों की गिनती की जाएगी. फिर पार्षद प्रत्याशियों के लिए हुए मतदान के मत पत्रों की गिनती शुरू होगी.
- प्रशासन ने मतगणना के लिए स्ट्रांग रूम में वार्डो के हिसाब से काउंटिंग टेबल निर्धारित किए हैं.
- जिस निकाय में जितने वार्ड हैं. उतने टेबल के हिसाब से गिनती की प्रक्रिया की जाएगी. प्रत्येक काउंटिंग टेबल पर तीन कर्मचारियों (एक सुपरवाइजर और दो सहायक) की ड्यूटी लगाई गई है.
- मतगणना के मद्देनजर प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इन्तजाम किए हैं.
पढ़ें- महासमुंद: मतगणना से पहले स्ट्रांग रूम के बाहर बीजेपी कार्यकर्ताओं का पहरा
आपको बता दें की महासमुंद जिले के 6 नगरीय निकायों में 105 वार्डों के लिए कुल 144 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. जिनके भाग्य का फैसला कल मतगणना के बाद होगा. निकाय चुनाव में कुल जिले में 76.92 मतदान हुए हैं.