महासमुंद: लॉकडाउन के दौरान बेवजह रोड पर घूमने वाले लोगों पर पुलिस ने सख्ती बरतना शुरू कर दिया है. पुलिस लगातार लोगों को जागरूक कर रही है बावजूद इसके जो लोग सड़कों पर घूमते पाए जा रहे हैं उन पर कार्रवाई शुरू कर दी गई है.
कोरोना वायरस के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए प्रदेश में शासन और प्रशासन लगातार लोगों से घर पर ही रहने की अपील कर रहे है. लोग लॉकडाउन का नियम तोड़ते हुए घर से बाहर घूम रहे हैं. ट्रैफिक पुलिस ने सजगता दिखाते हुए लोगों पर चालानी कार्रवाई करनी शुरू कर दी है. बिना मास्क और हेलमेट के घूमते हुए नाबालिगों पर सख्त कार्रवाई की जा रही है.