महासमुंद : पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल कुमार ठाकुर ने बताया कि लॉकडाउन और क्वॉरेंटाइन सेंटरों में जिसने नियमों का उल्लंघन किया है. उन लोगों पर सख्त कार्रवाई की गई है, लॉकडाउन में पुलिस ने अभी तक 144 मामले पंजीबद्ध किए हैं. जिनमें से 301 लोगों को गिरफ्तार किया गया है और वहीं 9 लोगों का मामले में चालान भी पेश किया गया है, जिला प्रशासन ने अनाधिकृत रूप से क्वॉरेंटाइन सेंटर में प्रवेश करने वाले और क्वॉरेंटाइन सेंटर से बाहर जाने वाले लोगों के खिलाफ सख्त रूख अपनाते हुए 7 लोगों पर तीन अलग-अलग प्रकरण में FIR दर्ज की है.
पहला मामला
बसना ब्लॉक के अंतर्गत ग्राम संतपाली में एक व्यक्ति 15 मई को मुंबई से लौटा और उसे क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखा गया था. आरोपी ने क्वॉरेंटाइन की अवधि में रहते हुए एक दिन दीवार कूदकर पास के गांव में अपने दोस्त के पास जाकर शराब का सेवन किया, अधिकारियों की रिपोर्ट पर मामले का संज्ञान लेते हुए थाना सरायपाली में मामला दर्ज किया गया है.
दूसरा मामला
बसना ब्लॉक के अंतर्गत भूकेल ग्राम पंचायत में दो युवक दूसरे राज्य से लौटकर आए थे, जिसके बाद उसे शासकीय उच्चतर प्राथमिक शाला क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखा गया था. क्वॉरेंटाइन की अवधि के दौरान उनके परिजनों ने क्वॉरेंटाइन सेंटर में अनाधिकृत रूप से प्रवेश किया और उनसे मुलाकात की. मुलाकात के कुछ दिन बाद 31 मई 2020 को उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव पायी गयी तब जानकारी हुई कि आरोपियों ने अनाधिकृत रूप से क्वॉरेंटाइन सेंटर में प्रवेश किया था, जिसके बाद उनके खिलाफ FIR दर्ज की गई है.
तीसरा मामला
बसना ब्लॉक अंतर्गत जलकोट ग्राम पंचायत में जहां एक युवक दूसरे राज्य से आया था. इसलिए उसे कोरेनटाइन सेंटर में रखा गया था,लेकिन इस बीच दो दोस्तों के द्वारा उसने मुलाकात की. मुलाकात के कुछ दिन बाद 31 मई 2020 को अन्य राज्य से लौटे आरोपी की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पायी गयी, तब जानकारी हुई कि आरोपियों द्वारा अनाधिकृत रूप से क्वॉरेंटाइन सेंटर में प्रवेश किया गया था, जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज किया है.
कोरोना वायरस के संक्रमण के खतरे को ध्यान में रखते हुए शासन के निर्देशों के तहत क्वॉरेंटाइन सेंटर में अवधि के बाहर जाना और किसी भी बाहरी व्यक्ति का अनाधिकृत प्रवेश वर्जित है.