ETV Bharat / state

महासमुंद: 25 किलो गांजा के साथ 1 आरोपी गिरफ्तार - ओडिशा से गांजा की तस्करी

महासमुंद के बागबाहरा इलाके में पुलिस ने गांजा तस्करी करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. उसके पास से करीब 25 किलो गांजा बरामद किया गया है. साथ ही पुलिस ने उसकी कार भी जब्त कर ली है. आरोपी मध्य प्रदेश का रहने वाला है.

police-arrested-one-accused-for-smuggling-hemp
25 किलो गांजा के साथ 1 आरोपी गिरफ्तार
author img

By

Published : Dec 6, 2020, 11:56 PM IST

महासमुंद: छत्तीसगढ़ में पुलिस विभाग लगातार नशे के कारोबार पर कार्रवाई कर रहा है. आए दिन विभिन्न जिलों से मादक पदार्थ बेचने वाले लोगों पर कार्रवाई के साथ ही माल बरामद किया जा रहा है. बागबाहरा पुलिस को भी बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने ओडिशा से गांजा की सप्लाई लेकर छत्तीसगढ़ आने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. उसके पास से पुलिस को 2 लाख 50 हजार का गांजा भी मिला है. पुलिस ने आरोपी की कार को भी जब्त कर लिया है.

पढ़ें: फिल्मी स्टाइल में कर रहे थे गांजे की तस्करी, पुलिस के सामने प्लान फेल, दो गिरफ्तार

पुलिस आरोपी किशन अहिरवार के खिलाफ NDPS एक्ट के तहत कार्रवाई कर रही है. उसके पास 10 पैकेट और एक बोरी में बड़ी मात्रा में गांजा बरामद हुआ है. आरोपी जबलपुर के रामपुर का रहने वाला है. पुलिस ने मुखबीर की सूचना पर कार्रवाई को अंजाम दिया है.

प्रदेश भर में नशे के खिलाफ कार्रवाई

हाल के दिनों में छत्तीसगढ़ के विभिन्न इलाकों से गांजे की तस्करी पर पुलिस ने कार्रवाई की है. गनियारी में एक ग्रामीण ने अपने घर में गांजे का पेड़ लगाया था. मुखबिर की सूचना के आधार पर पुलिस ने ग्रामीण के घर से गांजा के पेड़ को जब्त कर लिया है. साथ ही ग्रामीण को गिरफ्तार कर लिया है.

  • कोंडागांव पुलिस ने दो अलग-अलग जगहों से 1 सेमी-ऑटोमैटिक पिस्टल, 5 जिंदा कारतूस सहित 5 अंतरराज्यीय गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया था. इसके अलावा पुलिस ने 3 क्विंटल से ज्यादा गांजे की जब्ती भी की थी. जब्त गांजे की कीमत करीब 17 लाख 73 हजार रुपये के आसपास थी.
  • दुर्ग पुलिस ने सब्जी की आड़ में गांजे की तस्करी कर रहे दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपी शातिर तरीके से सब्जी की बोरियों में गांजे की खेप का परिवहन कर रहे थे. आरोपियों के पास से कुल 13 लाख 14 हजार रुपये का सामान जब्त किया गया है.
  • दुर्ग रेलवे पुलिस ने 30 किलो गांजे के साथ 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जब्त गांजे की अनुमानित कीमत डेढ़ लाख रुपये बताई जा रही है.
  • भानपुरी पुलिस ने लंबे समय से गांजा तस्करी में सक्रिए रहे आरोपी को ओडिशा के कोरापुट से गिरफ्तार किया है.
  • दीपका पुलिस ने पेट्रोलिंग के दौरान गांजा की एक बड़ी खेप को पकड़ा है. जब्त किए गांजा की कीमत लाखों रुपये बताई जा रही है.फिलहाल पुलिस इस मामले में आरोपियों की तलाश कर रही है.

महासमुंद: छत्तीसगढ़ में पुलिस विभाग लगातार नशे के कारोबार पर कार्रवाई कर रहा है. आए दिन विभिन्न जिलों से मादक पदार्थ बेचने वाले लोगों पर कार्रवाई के साथ ही माल बरामद किया जा रहा है. बागबाहरा पुलिस को भी बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने ओडिशा से गांजा की सप्लाई लेकर छत्तीसगढ़ आने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. उसके पास से पुलिस को 2 लाख 50 हजार का गांजा भी मिला है. पुलिस ने आरोपी की कार को भी जब्त कर लिया है.

पढ़ें: फिल्मी स्टाइल में कर रहे थे गांजे की तस्करी, पुलिस के सामने प्लान फेल, दो गिरफ्तार

पुलिस आरोपी किशन अहिरवार के खिलाफ NDPS एक्ट के तहत कार्रवाई कर रही है. उसके पास 10 पैकेट और एक बोरी में बड़ी मात्रा में गांजा बरामद हुआ है. आरोपी जबलपुर के रामपुर का रहने वाला है. पुलिस ने मुखबीर की सूचना पर कार्रवाई को अंजाम दिया है.

प्रदेश भर में नशे के खिलाफ कार्रवाई

हाल के दिनों में छत्तीसगढ़ के विभिन्न इलाकों से गांजे की तस्करी पर पुलिस ने कार्रवाई की है. गनियारी में एक ग्रामीण ने अपने घर में गांजे का पेड़ लगाया था. मुखबिर की सूचना के आधार पर पुलिस ने ग्रामीण के घर से गांजा के पेड़ को जब्त कर लिया है. साथ ही ग्रामीण को गिरफ्तार कर लिया है.

  • कोंडागांव पुलिस ने दो अलग-अलग जगहों से 1 सेमी-ऑटोमैटिक पिस्टल, 5 जिंदा कारतूस सहित 5 अंतरराज्यीय गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया था. इसके अलावा पुलिस ने 3 क्विंटल से ज्यादा गांजे की जब्ती भी की थी. जब्त गांजे की कीमत करीब 17 लाख 73 हजार रुपये के आसपास थी.
  • दुर्ग पुलिस ने सब्जी की आड़ में गांजे की तस्करी कर रहे दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपी शातिर तरीके से सब्जी की बोरियों में गांजे की खेप का परिवहन कर रहे थे. आरोपियों के पास से कुल 13 लाख 14 हजार रुपये का सामान जब्त किया गया है.
  • दुर्ग रेलवे पुलिस ने 30 किलो गांजे के साथ 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जब्त गांजे की अनुमानित कीमत डेढ़ लाख रुपये बताई जा रही है.
  • भानपुरी पुलिस ने लंबे समय से गांजा तस्करी में सक्रिए रहे आरोपी को ओडिशा के कोरापुट से गिरफ्तार किया है.
  • दीपका पुलिस ने पेट्रोलिंग के दौरान गांजा की एक बड़ी खेप को पकड़ा है. जब्त किए गांजा की कीमत लाखों रुपये बताई जा रही है.फिलहाल पुलिस इस मामले में आरोपियों की तलाश कर रही है.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.