ETV Bharat / state

महासमुंद: पुलिस के हत्थे चढ़े 7 आरोपी, बड़ी डकैती को अंजाम देने की फिराक में थे बदमाश

author img

By

Published : Jul 13, 2020, 3:36 AM IST

Updated : Jul 13, 2020, 12:05 PM IST

महासमुंद पुलिस ने डकैती से पहले एक गिरोह के सदस्यों को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है. ये गिरोह किसी बड़ी डकैती को अंजाम देने की योजना बना रहा था.

diesel theft gang
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी

महासमुंद: डकैती करने की फिराक में घूम रहे और डीजल चोरी करने वाले गिरोह के 7 सदस्यों को महासमुंद पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इन आरोपियों से डकैती में इस्तेमाल किए जाने वाले कई सामानों के साथ डीजल और नगद भी बरामद किया है.

पुलिस ने बताया कि इन आरोपियों में से दो मौके से फरार होने में कामयाब हो गए. पुलिस ने 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से एक ऑटोमैटिक पिस्टल, एक देशी कट्टा, एक मैगजीन, चार जिंदा कारतूस, 60 हजार नगद, एक चारपहिया गाड़ी, एक 10 चक्का ट्रक, एक लोहे का सब्बल, दो हथौड़े, चाइनीज़ चाकू, एक स्टील की डीजल पाइप, एक पंप डीजल मापने का यंत्र, 3 मोबाइल बरामद किया गया है.

डकैती से पहले पकड़े गए आरोपी

बैरिकेड तोड़कर भागे आरोपी

ओडिशा की तरफ से एक गाड़ी से कुछ लोग सरायपाली की तरफ आ रहे थे, जिनकी गतिविधियां संदिग्ध लगने पर पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की. जिसके बाद आरोपी गाड़ी भगाकर बैरिकेड को तोड़ते हुए सरायपाली की ओर भाग निकले. इसकी सूचना सरायपाली पुलिस को मिली. सरायपाली पुलिस ने नवागढ़ के पास बैरियर लगाकर गाड़ी को रोकने की कोशिश की, लेकिन वहां से भी आरोपी बैरियर तोड़कर सारंगढ़ की ओर भाग निकले. जिस पर पुलिस ने ओवरटेक कर वाहन को पकड़ा.

बिलासपुर: चोरी के आरोपी को पुलिस ने धर दबोचा, रिसॉर्ट से माल किया था पार

मध्यप्रदेश के रहने वाले हैं आरोपी

पुलिस ने आरोपियों से पूछताछ की, तो आरोपियों ने अपने 5 अन्य साथियों के साथ मध्यप्रदेश के इंदौर-भोपाल से छत्तीसगढ़ आने के बारे में बताया. आरोपियों ने बताया कि वे अपने सभी साथियों के साथ पेट्रोल पंप को लूटने वाले थे. पुलिस इन आरोपियों के अन्य 5 साथियों और ट्रक की तलाश में जुट गई है. पुलिस ने 3 टीम बनाई और इसे अमरपाली के आगे भेजा. जहां पुलिस को एक ट्रक आता दिखा. जिसे पुलिस टीम ने घेराबंदी कर रोका. पुलिस ने देखा तो ट्रक में 5 संदिग्ध लोग बैठे मिले. जिनसे पूछताछ करने पर उन लोगों ने अपना नाम मोहम्मद अनीस, जावेद उर्फ गोलू, इस्माइल, ब्रजमोहन और सैय्यदाना बिलाल बताया. पूछताछ में सभी मध्य प्रदेश के विभिन्न जिलों के रहने वाले निकले.

तीन राज्यों में कर चुके हैं डकैती

आरोपी रात को खड़े तेल टैंकरों से हजारों लीटर डीजल चोरी कर लेते थे. चोरी करने के बाद अगर ट्रक ड्राइवर उठ जाता, तो उसे अपनी पिस्टल की नोक पर बंधक बनाकर आराम से अपना काम कर लेते थे. ड्राइवर के ज्यादा विरोध करने पर वे उसकी हत्या कर देते थे. आरोपियों ने मध्य प्रदेश के इंदौर में भी दो घटनाओं को अंजाम दिया है. ये लोग मध्य प्रदेश, ओडिशा और महाराष्ट्र में कई घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं.

महासमुंद: डकैती करने की फिराक में घूम रहे और डीजल चोरी करने वाले गिरोह के 7 सदस्यों को महासमुंद पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इन आरोपियों से डकैती में इस्तेमाल किए जाने वाले कई सामानों के साथ डीजल और नगद भी बरामद किया है.

पुलिस ने बताया कि इन आरोपियों में से दो मौके से फरार होने में कामयाब हो गए. पुलिस ने 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से एक ऑटोमैटिक पिस्टल, एक देशी कट्टा, एक मैगजीन, चार जिंदा कारतूस, 60 हजार नगद, एक चारपहिया गाड़ी, एक 10 चक्का ट्रक, एक लोहे का सब्बल, दो हथौड़े, चाइनीज़ चाकू, एक स्टील की डीजल पाइप, एक पंप डीजल मापने का यंत्र, 3 मोबाइल बरामद किया गया है.

डकैती से पहले पकड़े गए आरोपी

बैरिकेड तोड़कर भागे आरोपी

ओडिशा की तरफ से एक गाड़ी से कुछ लोग सरायपाली की तरफ आ रहे थे, जिनकी गतिविधियां संदिग्ध लगने पर पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की. जिसके बाद आरोपी गाड़ी भगाकर बैरिकेड को तोड़ते हुए सरायपाली की ओर भाग निकले. इसकी सूचना सरायपाली पुलिस को मिली. सरायपाली पुलिस ने नवागढ़ के पास बैरियर लगाकर गाड़ी को रोकने की कोशिश की, लेकिन वहां से भी आरोपी बैरियर तोड़कर सारंगढ़ की ओर भाग निकले. जिस पर पुलिस ने ओवरटेक कर वाहन को पकड़ा.

बिलासपुर: चोरी के आरोपी को पुलिस ने धर दबोचा, रिसॉर्ट से माल किया था पार

मध्यप्रदेश के रहने वाले हैं आरोपी

पुलिस ने आरोपियों से पूछताछ की, तो आरोपियों ने अपने 5 अन्य साथियों के साथ मध्यप्रदेश के इंदौर-भोपाल से छत्तीसगढ़ आने के बारे में बताया. आरोपियों ने बताया कि वे अपने सभी साथियों के साथ पेट्रोल पंप को लूटने वाले थे. पुलिस इन आरोपियों के अन्य 5 साथियों और ट्रक की तलाश में जुट गई है. पुलिस ने 3 टीम बनाई और इसे अमरपाली के आगे भेजा. जहां पुलिस को एक ट्रक आता दिखा. जिसे पुलिस टीम ने घेराबंदी कर रोका. पुलिस ने देखा तो ट्रक में 5 संदिग्ध लोग बैठे मिले. जिनसे पूछताछ करने पर उन लोगों ने अपना नाम मोहम्मद अनीस, जावेद उर्फ गोलू, इस्माइल, ब्रजमोहन और सैय्यदाना बिलाल बताया. पूछताछ में सभी मध्य प्रदेश के विभिन्न जिलों के रहने वाले निकले.

तीन राज्यों में कर चुके हैं डकैती

आरोपी रात को खड़े तेल टैंकरों से हजारों लीटर डीजल चोरी कर लेते थे. चोरी करने के बाद अगर ट्रक ड्राइवर उठ जाता, तो उसे अपनी पिस्टल की नोक पर बंधक बनाकर आराम से अपना काम कर लेते थे. ड्राइवर के ज्यादा विरोध करने पर वे उसकी हत्या कर देते थे. आरोपियों ने मध्य प्रदेश के इंदौर में भी दो घटनाओं को अंजाम दिया है. ये लोग मध्य प्रदेश, ओडिशा और महाराष्ट्र में कई घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं.

Last Updated : Jul 13, 2020, 12:05 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.