महासमुंद: संसदीय सचिव चंद्राकर ने शहर में साफ-सफाई के साथ सैनिटाइजेशन के संबंध में सीएमओ से चर्चा की. संसदीय सचिव ने कहा कि कुछ वार्डों से नागरिकों ने सैनिटाइज नहीं होने की शिकायत की है. सीएमओ ने विधायक निधि से मिले दस स्प्रे मशीनों में से 6 मशीन बिगड़े हालत में होने की जानकारी दी. जेटिंग स्प्रे मशीन भी खराब पड़ा है. लॉकडाउन लगने की वजह से सामान नहीं मिल पा रहा है. इसलिए दिक्कतें आ रही है. इसपर विधायक ने व्यवस्था दुरूस्त करने के निर्देश दिए.
कोविड गाइडलाइन तोड़ने पर कोरबा में दीपका का पेट्रोल पंप सील
ग्रामीण इलाकों की भी ली सुध
संसदीय सचिव ने क्षेत्र के सरपंचों, मितानिन और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं से गांवों में कोरोना संक्रमण की स्थिति की जानकारी ली. साथ ही कोरोना के लक्षण वाले मरीजों का टेस्ट कराने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि ऐसे समय में मितानिन, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और एएनएम हर घर जाकर सर्दी-खांसी और बुखार के लक्षण वाले मरीजों की जानकारी लेकर उनका कोरोना टेस्ट कराएं. गांवों में सरपंच और सचिव मुनादी कराकर कोरोना प्रोटोकाल का पालन करने के लिए लोगों को जागरूक करें.
छत्तीसगढ़ में बढ़ते संक्रमण के बीच क्या है कोविड 19 केयर सेंटरों की स्थिति ?
महासमुंद में सोमवार को मिले 491 कोरोना संक्रमित
राज्य स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक महासमुंद में सोमवार को 491 कोरोना संक्रमित मिले. जिले में अबतक 20399 कोरोना संक्रमित मिल चुके हैं. अबतक 222 लोगों की मौत हुई है. जिले में वर्तमान समय में 5039 कोरोना पॉजिटिव केस है.