महासमुंद: जिले के सरायपाली में करंट की चपेट में आने से 7 मजदूर झुलस गए हैं. वहीं एक मजदूर की मौत हो गई है और दो गंभीर रूप से घायल हैं. घायल को उपचार के लिए रायपुर रेफर किया गया है और बाकी मजदूरों का इलाज सरायपाली अस्पताल में जारी है.
मृतक मजदूर का नाम लोवन कुंजाम है जो धमतरी जिले के दुबली तालापारा का रहने वाला है. बता दें कि महासमुंद जिले के सराईपाली डिवीजन के नवरंगपुर क्षेत्र में बिजली ठेकेदार केबल लगाने का काम करा रहा है.
- केबल लगाने और खंभा गाड़ने का ठेका रायपुर और भिलाई के दो अलग-अलग ठेकेदारों को दिया गया है.
- रविवार दोपहर नवरंगपुर में खंभा लगाने का काम जारी था. मजदूर जहां खंभा लगा रहे थे, वहीं महज डेढ़ से दो फीट के दायरे में 11 केवी का हाईटेंशन तार गुजरा हुआ है.
- काम के समय तार में करंट को डाउन नहीं कराया गया था. इसी बीच खंभा गड़ाते समय तार के संपर्क में आ गया, जिससे पोल में करंट आ गया और पोल को पकड़े सभी मजदूर इसकी चपेट में आ गए.
पढ़ें- बस्तर : नवरात्रि के पहले दिन मां दंतेश्वरी के दरबार में लगा श्रद्धालुओं का तांता
ठेकेदार और कर्मचारी फरार
घटना के सामने आते ही ठेकेदार और उसके कर्मचारी वहां से फरार हो गए. 112 वाहन के माध्यम से घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सरायपाली भेजा गया जहां उनका इलाज जारी है. मामले में सरायपाली पुलिस मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है.