ETV Bharat / state

महासमुंद : करंट की चपेट में आने से 7 मजदूर झुलसे, एक की मौत - करंट से झुलसे मजदूर

सरायपाली में करंट की चपेट में आने से 7 मजदूर झूलस गए. हादसे में एक मजदूर की मौत हो गई है और दो मजदूर गंभीर रूप से घायल हैं.

करंट लगने से एक मजदूर की मौत
author img

By

Published : Sep 29, 2019, 7:54 PM IST

Updated : Sep 29, 2019, 9:03 PM IST

महासमुंद: जिले के सरायपाली में करंट की चपेट में आने से 7 मजदूर झुलस गए हैं. वहीं एक मजदूर की मौत हो गई है और दो गंभीर रूप से घायल हैं. घायल को उपचार के लिए रायपुर रेफर किया गया है और बाकी मजदूरों का इलाज सरायपाली अस्पताल में जारी है.

करंट लगने से एक मजदूर की मौत

मृतक मजदूर का नाम लोवन कुंजाम है जो धमतरी जिले के दुबली तालापारा का रहने वाला है. बता दें कि महासमुंद जिले के सराईपाली डिवीजन के नवरंगपुर क्षेत्र में बिजली ठेकेदार केबल लगाने का काम करा रहा है.

  • केबल लगाने और खंभा गाड़ने का ठेका रायपुर और भिलाई के दो अलग-अलग ठेकेदारों को दिया गया है.
  • रविवार दोपहर नवरंगपुर में खंभा लगाने का काम जारी था. मजदूर जहां खंभा लगा रहे थे, वहीं महज डेढ़ से दो फीट के दायरे में 11 केवी का हाईटेंशन तार गुजरा हुआ है.
  • काम के समय तार में करंट को डाउन नहीं कराया गया था. इसी बीच खंभा गड़ाते समय तार के संपर्क में आ गया, जिससे पोल में करंट आ गया और पोल को पकड़े सभी मजदूर इसकी चपेट में आ गए.

पढ़ें- बस्तर : नवरात्रि के पहले दिन मां दंतेश्वरी के दरबार में लगा श्रद्धालुओं का तांता

ठेकेदार और कर्मचारी फरार
घटना के सामने आते ही ठेकेदार और उसके कर्मचारी वहां से फरार हो गए. 112 वाहन के माध्यम से घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सरायपाली भेजा गया जहां उनका इलाज जारी है. मामले में सरायपाली पुलिस मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है.

महासमुंद: जिले के सरायपाली में करंट की चपेट में आने से 7 मजदूर झुलस गए हैं. वहीं एक मजदूर की मौत हो गई है और दो गंभीर रूप से घायल हैं. घायल को उपचार के लिए रायपुर रेफर किया गया है और बाकी मजदूरों का इलाज सरायपाली अस्पताल में जारी है.

करंट लगने से एक मजदूर की मौत

मृतक मजदूर का नाम लोवन कुंजाम है जो धमतरी जिले के दुबली तालापारा का रहने वाला है. बता दें कि महासमुंद जिले के सराईपाली डिवीजन के नवरंगपुर क्षेत्र में बिजली ठेकेदार केबल लगाने का काम करा रहा है.

  • केबल लगाने और खंभा गाड़ने का ठेका रायपुर और भिलाई के दो अलग-अलग ठेकेदारों को दिया गया है.
  • रविवार दोपहर नवरंगपुर में खंभा लगाने का काम जारी था. मजदूर जहां खंभा लगा रहे थे, वहीं महज डेढ़ से दो फीट के दायरे में 11 केवी का हाईटेंशन तार गुजरा हुआ है.
  • काम के समय तार में करंट को डाउन नहीं कराया गया था. इसी बीच खंभा गड़ाते समय तार के संपर्क में आ गया, जिससे पोल में करंट आ गया और पोल को पकड़े सभी मजदूर इसकी चपेट में आ गए.

पढ़ें- बस्तर : नवरात्रि के पहले दिन मां दंतेश्वरी के दरबार में लगा श्रद्धालुओं का तांता

ठेकेदार और कर्मचारी फरार
घटना के सामने आते ही ठेकेदार और उसके कर्मचारी वहां से फरार हो गए. 112 वाहन के माध्यम से घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सरायपाली भेजा गया जहां उनका इलाज जारी है. मामले में सरायपाली पुलिस मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है.

Intro:एंकर - महासमुंद जिले के सरायपाली क्षेत्र में करंट के चपेट में आने से 7 मजदूर झूलस गये.....हादसे में एक मजदूर की मौत हो गई है तो 2 गंभीर रूप से घायल है....घायलों को उपचार के लिए रायपुर रेफर किया गया है....बाकि मजदूरों का इलाज सरायपाली अस्पताल में जारी है.....मृतक मजदूर का नाम लोवन कुंजाम है जो धमतरी जिले के दुबली तालापारा का रहने वाला है....आपको बता दें कि महासमुंद जिले के सराईपाली डिवीजन अंतर्गत नवरंगपुर क्षेत्र में विद्युत ठेकेदार द्वारा केबल लगाने का काम कराया जा रहा है.....केबल लगाने और खंभा गाड़ने का ठेका रायपुर और भिलाई के दो अलग-अलग ठेकेदारों को दिया गया है.....आज दोपहर नवरंगपुर में खंभा लगाने का काम जारी था....मजदूर जहां खंभा लगा रहे थे वहीं महज डेढ़ से दो फिट के दायरे में 11केवी का हाईटेंशन तार गुजरा हुआ है.....इसे लापरवाही कहा जाये कि काम के समय तार में करंट प्रवाह को डाउन नहीं कराया गया था...इसीबीच खंभा गड़ाते समय तार के संपर्क में खंभा आ जाता है जिससे पूरे पोल में करंट का प्रवाह होने लगता है....और पोल को पकड़े सभी मजदूर इसके चपेट में आ जाते है.....घटना सामने आते ही ठेकेदार और उसके कर्मचारी वहां से फरार हो गए....112 वाहन के माध्यम से घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सरायपाली भेजा गया जहां उनका इलाज कराया जा रहा है....फिलहाल मामले में सरायपाली पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है और अपनी जांच शुरू कर दी है....

मुद्दीन नासिर रिपोर्टर ईटीवी भारत महासमुंद छत्तीसगढ़ मो. 9826555052Body:cg_mhd_02_karent_se_chipakne_se_ek_ki_mout_av_7205755Conclusion:
Last Updated : Sep 29, 2019, 9:03 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.