ETV Bharat / state

कुरुद: दो दूल्हे और एक दुल्हन ने एक साथ निभाई लोकतंत्र और शादी की रस्में, कहा-पहले वोट फिर कोई काम - राजनांदगांव

कुरुद क्षेत्र के रहने वाले दो दूल्हे और एक दुल्हन ने किया अपने मताधिकार का इस्तेमाल.

दुल्हन स्वाति प्रजापति और दो दूल्हे केशव निषाद और नरेन्द्र निषाद.
author img

By

Published : Apr 18, 2019, 4:55 PM IST

कुरुद: लोगों में लोकतंत्र के महापर्व का उत्साह बढ़-चढ़कर देखने को मिल रहा है. अपनी जिम्मेदारी निभाने और मत का प्रयोग करने में कोई भी पीछे नहीं रहना चाहता, फिर चाहे वो नवविवाहित जोड़ा हो या शादी का सेहरा. एक ऐसा ही नजारा देखने को मिला कुरुद में, जहां दो दूल्हे और एक दुल्हन अपने मताधिकार का प्रयोग करने पहुंचे.

वीडियो.

कुरुद विधानसभा क्षेत्र महासमुंद लोकसभा के अंतर्गत आता है, जहां के सिवनीखुर्द की रहने वाली दुल्हन स्वाति प्रजापति ने अपने घर बारात आने के पहले अपना वोट डाला. स्वाति प्रजापति के घर आज रात बारात आएगी. दुल्हन ने सब काम छोड़कर पहले मतदान किया और कहा कि सभी को अपने मत का प्रयोग करना चाहिए, क्योंकि राष्ट्र निर्माण में ये महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है.

क्या कहती हैं स्वाति
स्वाति का मानना है कि संविधान ने ये अधिकार दिया है, तो इसका हमें पूरा प्रयोग करना चाहिए और एक अच्छे राष्ट्र नायक का चुनाव करना चाहिए. ऐसे राष्ट्र नायक को चुनना चाहिए जो राष्ट्र हित के लिए सोचे और सभी कार्यों को अच्छी तरह निभा सके. स्वाति कहती हैं कि इन्हीं सभी उद्देश्यों को लेकर, दूसरे मतदाताओं के लिए एक प्रेरणा बनकर वे अपने शादी की रस्म को निभाने के साथ ही लोकतंत्र की रस्म को निभा रही हैं.

स्वाति ने सभी मतदाताओं से अपील भी की है कि राष्ट्र के निर्माण में भागीदार बने. इतना ही नहीं कुरुद क्षेत्र के जोरातराई के रहने वाले दो सगे भाइयों ने भी मतदान किया. इन दोनों भाइयों के मतदान करने की खास बात ये है कि दोनों शादी कर दुल्हनों को घर में छोड़ तुरंत वोट डालने पहुंचे.

दोनों दूल्हें हैं सगे भाई
जोरातराई (अंवरी) के रहने वाले केशव निषाद और नरेन्द्र निषाद दोनों सगे भाई हैं. उनकी शादी पचपेड़ी और भेलवाकूदा में हुई है. दुल्हन ब्याह के लाते ही दोनों दूल्हे मतदान क्रमांक 123 में मतदान करने पहुंचे.

कुरुद: लोगों में लोकतंत्र के महापर्व का उत्साह बढ़-चढ़कर देखने को मिल रहा है. अपनी जिम्मेदारी निभाने और मत का प्रयोग करने में कोई भी पीछे नहीं रहना चाहता, फिर चाहे वो नवविवाहित जोड़ा हो या शादी का सेहरा. एक ऐसा ही नजारा देखने को मिला कुरुद में, जहां दो दूल्हे और एक दुल्हन अपने मताधिकार का प्रयोग करने पहुंचे.

वीडियो.

कुरुद विधानसभा क्षेत्र महासमुंद लोकसभा के अंतर्गत आता है, जहां के सिवनीखुर्द की रहने वाली दुल्हन स्वाति प्रजापति ने अपने घर बारात आने के पहले अपना वोट डाला. स्वाति प्रजापति के घर आज रात बारात आएगी. दुल्हन ने सब काम छोड़कर पहले मतदान किया और कहा कि सभी को अपने मत का प्रयोग करना चाहिए, क्योंकि राष्ट्र निर्माण में ये महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है.

क्या कहती हैं स्वाति
स्वाति का मानना है कि संविधान ने ये अधिकार दिया है, तो इसका हमें पूरा प्रयोग करना चाहिए और एक अच्छे राष्ट्र नायक का चुनाव करना चाहिए. ऐसे राष्ट्र नायक को चुनना चाहिए जो राष्ट्र हित के लिए सोचे और सभी कार्यों को अच्छी तरह निभा सके. स्वाति कहती हैं कि इन्हीं सभी उद्देश्यों को लेकर, दूसरे मतदाताओं के लिए एक प्रेरणा बनकर वे अपने शादी की रस्म को निभाने के साथ ही लोकतंत्र की रस्म को निभा रही हैं.

स्वाति ने सभी मतदाताओं से अपील भी की है कि राष्ट्र के निर्माण में भागीदार बने. इतना ही नहीं कुरुद क्षेत्र के जोरातराई के रहने वाले दो सगे भाइयों ने भी मतदान किया. इन दोनों भाइयों के मतदान करने की खास बात ये है कि दोनों शादी कर दुल्हनों को घर में छोड़ तुरंत वोट डालने पहुंचे.

दोनों दूल्हें हैं सगे भाई
जोरातराई (अंवरी) के रहने वाले केशव निषाद और नरेन्द्र निषाद दोनों सगे भाई हैं. उनकी शादी पचपेड़ी और भेलवाकूदा में हुई है. दुल्हन ब्याह के लाते ही दोनों दूल्हे मतदान क्रमांक 123 में मतदान करने पहुंचे.

Intro:कुरुद ब्रेकिंग

लोकतंत्र की महापर्व पर दो दूल्हा,एक दुल्हन ने किया मतदान

एक अच्छी खबर निकल कर सामने आ रही है कि महासमुंद लोकसभा के अंतर्गत आने वाली कुरुद के अंतर्गत सिवनीखुर्द की रहने वाली दुल्हन स्वाति प्रजापति के घर आज बारात आएगी

पर दुल्हन सब काम छोड़कर पहले किया मतदान और कहां की सभी को अपने मत का प्रयोग करना चाहिए क्योंकि राष्ट्र निर्माण में यहां महत्वपूर्ण भूमिका होती है संविधान द्वारा यह अधिकार दिया गया है जिसे हमें इसका प्रयोग करना चाहिए और एक अच्छे राष्ट्र नायक का चुनाव करना चाहिए जो राष्ट्र के हित के लिए सोचे और राष्ट्र की सभी कार्यों को अच्छी तरह निभा सके इन्हीं सभी उद्देश्यों को लेकर मैं सभी मतदाताओं के लिए एक प्रेरणा बन सकूं इस उद्देश्य से मैं अपने शादी की रस्म को निभाने के साथ साथ लोकतंत्र की रस्म को निभाने आई हूं और सभी मतदाताओं से भी अपील करती हूं कि राष्ट्र के निर्माण में भागीदारी बनेBody:उसी प्रकार लोकतंत्र मे अच्छी तस्वीर और सामने आ रही है कुरुद क्षेत्र के ही जोरातराई के रहने वाले दो सगे भाई ने भी किया मतदान

दोंनो सगे भाई बने है दूल्हा

दुल्हन बिहा लाने के बाद मतदान करने पहुंचे हैं जोरातराई (अंवरी) मे केशव निषाद व नरेन्द्र निषाद दोनो सगे भाई पचपेड़ी व भेलवाकूदा से दुल्हन बिहा के लाते ही दोनो दुल्हा मतदान क्र. 123 मे जाकर अपना मतदान किया ।

अभिमन्यु नेताम कुरुद.9907441955Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.