महासमुंद : महासमुंद नगर पालिका के अध्यक्ष प्रकाश चंद्राकर ने आज नगर पालिका में पदभार ग्रहण किया. पदभार ग्रहण करने से पहले नवनिर्वाचित अध्यक्ष प्रकाश चंद्राकर ने नगर के राम मंदिर में माथा टेका, जिसके बाद आभार विजय जुलूस निकाला गया. आभार विजय जुलूस राम मंदिर से शुरू होकर नगर के मुख्य चौक चौराहों से होते हुए नगर-पालिका पहुंचा.
आभार विजय जुलूस के दौरान समर्थकों ने नगर पालिका अध्यक्ष को विभिन्न जगहों पर लड्डुओं से तौला और उनका स्वागत किया. मीडिया से बातचीत करते हुए नगर पालिका अध्यक्ष ने कहा कि, 'जनता ने मुझे चुना ही इसलिए है कि नगर का विकास हो सके और हम सभी को साथ लेकर उनके उम्मीदों पर खरा उतरेंगे'.