ETV Bharat / state

महासमुंद: कुहरी कोडार जलाशय में NDRF की मॉक ड्रील, आपदाओं से निपटने की तैयारी - महासमुंद कलेक्टर नीलेश कुमार क्षीरसागर

NDRF mock drill in mahasamund प्राकृतिक आपदाओं से निपटने का अभ्यास करने एनडीआरएफ की टीम महासमुंद पहुंची. वन चेतना केन्द्र कुहरी कोडार जलाशय में NDRF ने मॉक ड्रील किया. मॉकड्रील के दौरान फोर्स ने 5 तरह के आपदाओं से निपटने अभ्यास किया. इस मौके पर महासमुंद कलेक्टर नीलेश कुमार क्षीरसागर का दावा है कि भविष्य में हर तरह के आपदा से निपटने के लिए प्रशासन तैयार है.

NDRF mock drill in mahasamund
NDRF की मॉक ड्रील
author img

By

Published : Nov 4, 2022, 5:12 PM IST

महासमुंद: महासमुंद में प्राकृतिक आपदाओं से निपटने के लिए मॉक ड्रील किया गया. यह माॅकड्रील वन चेतना केन्द्र कुहरी कोडार जलाशय में किया गया. एनडीआरएफ के मार्गदर्शन में जिला नगर सैनिक जवानों के द्वारा मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया. जिसमें एकाएक तालाब या डैम में फंसे लोगों को निकालने, ब्रिज टुटने और अन्य आपदा मे फंसे लोगों को कैसे बचाया जाये, उसका अभ्यास किया गया. साथ ही पीड़ितों को स्थानीय अस्पताल में भेजना तथा बांध प्रशासन की ओर से जिला प्रशासन को सूचित करना, जिला प्रशासन की ओर से आगे कार्रवाई के लिए एनडीआरएफ को बुलाना आदि मॉक ड्रिल का हिस्सा रहा. NDRF mock drill in mahasamund

कुहरी कोडार जलाशय में NDRF की मॉक ड्रील

यह भी पढ़ें: 15 से 18 नवंबर तक 24 यात्री ट्रेनें कैंसिल

5 तरह के आपदाओं से निपटने किया अभ्यास: मॉकड्रील में 5 साईट सिचुएशन का अभ्यास किया गया. इस अभ्यास के माध्यम से आपदा की स्थिति में अधिकारियों एवं कर्मचारियों को अपनी जिम्मेदारियों से अवगत भी करवाया गया. ताकि भविष्य में ऐसे किसी भी आपदा के समय जान माल के नुकसान को कम किया जा सके. इस दौरान पूरे कार्यक्रम में राजस्व विभाग, स्वास्थ्य विभाग, सेतु विभाग, पुलिस विभाग के लोग मौजूद थे. mahasamund latest news

"हर तरह के आपदाओं से निपटने हम तैयार": महासमुंद कलेक्टर नीलेश कुमार क्षीरसागर का कहना है कि "बाढ़ जैसे आपदा पर कैसे मदद की जा सके. हर विभाग की क्या जिम्मेदारी है, किस तरह ऐसे हालातों से निपटा जा सके, इसका अभ्यास किया गया है. भविष्य में हम हर तरह के आपदाओं से निपटने के लिए तैयार हैं.

महासमुंद: महासमुंद में प्राकृतिक आपदाओं से निपटने के लिए मॉक ड्रील किया गया. यह माॅकड्रील वन चेतना केन्द्र कुहरी कोडार जलाशय में किया गया. एनडीआरएफ के मार्गदर्शन में जिला नगर सैनिक जवानों के द्वारा मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया. जिसमें एकाएक तालाब या डैम में फंसे लोगों को निकालने, ब्रिज टुटने और अन्य आपदा मे फंसे लोगों को कैसे बचाया जाये, उसका अभ्यास किया गया. साथ ही पीड़ितों को स्थानीय अस्पताल में भेजना तथा बांध प्रशासन की ओर से जिला प्रशासन को सूचित करना, जिला प्रशासन की ओर से आगे कार्रवाई के लिए एनडीआरएफ को बुलाना आदि मॉक ड्रिल का हिस्सा रहा. NDRF mock drill in mahasamund

कुहरी कोडार जलाशय में NDRF की मॉक ड्रील

यह भी पढ़ें: 15 से 18 नवंबर तक 24 यात्री ट्रेनें कैंसिल

5 तरह के आपदाओं से निपटने किया अभ्यास: मॉकड्रील में 5 साईट सिचुएशन का अभ्यास किया गया. इस अभ्यास के माध्यम से आपदा की स्थिति में अधिकारियों एवं कर्मचारियों को अपनी जिम्मेदारियों से अवगत भी करवाया गया. ताकि भविष्य में ऐसे किसी भी आपदा के समय जान माल के नुकसान को कम किया जा सके. इस दौरान पूरे कार्यक्रम में राजस्व विभाग, स्वास्थ्य विभाग, सेतु विभाग, पुलिस विभाग के लोग मौजूद थे. mahasamund latest news

"हर तरह के आपदाओं से निपटने हम तैयार": महासमुंद कलेक्टर नीलेश कुमार क्षीरसागर का कहना है कि "बाढ़ जैसे आपदा पर कैसे मदद की जा सके. हर विभाग की क्या जिम्मेदारी है, किस तरह ऐसे हालातों से निपटा जा सके, इसका अभ्यास किया गया है. भविष्य में हम हर तरह के आपदाओं से निपटने के लिए तैयार हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.