ETV Bharat / state

नदिया किनारे, किसके सहारे : महानदी को बचाने के लिए किया जाएगा पौधरोपण - पौधरोपण की तैयारी

नदी और तालाबों की साफ-सफाई करने के बाद अब ETV भारत और परिवर्तन फाउंडेशन नदियों के किनारे पौधे लगाने की मुहिम शुरू करने जा रहा है. इसके लिए महासमुंद जिले के तहसील ऑफिस में काम कर रहे लोगों को जागरूक किया जा रहा है.

महानदी को बचाने के लिए किया जाएगा पौधरोपण
author img

By

Published : Aug 1, 2019, 8:04 PM IST

महासमुंद: हमारे देश में जहां लोग नदियों की पूजा करते हैं, आज वहीं नदियां अपने अस्तित्व की लड़ाई लड़ रही हैं. वहीं कुछ नदियां तो विलुप्त होने के कगार पर हैं और इन सब का कारण भी हमारे जैसे ही लोग हैं.

नदी को बचाने के लिए किया जा रहा पौधरोपण
नदी है तो जल है और जल है तो कल है. पानी के महत्व को समझाते हुए ETV भारत नदियां किनारे, किसके सहारे मुहिम से विलुप्त हो रही नदियों को बचाने की कोशिश कर रहा है और हमारी इस मुहिम से लोग जुड़ रहे हैं और दिन-ब-दिन कारवां बढ़ता ही जा रहा है. पहले वाटरमैन के नाम से जाने-जाने वाले राजेंद्र सिंह भी हमारी मुहिम से जुड़कर नदियों को बचाने में हमारा साथ दे रहे हैं और अब परिवर्तन फाउंडेशन ने ETV भारत के साथ मिलकर नदी किनारे पौधरोपण करने का बीड़ा उठाया है.ETV भारत की टीम पहुंची जिले की तहसील ऑफिस ETV भारत की टीम महासमुंद जिले के तहसील ऑफिस में नदियां किनारे किसके सहारे कार्यक्रम चला रही है. यह दफ्तर जिले के बीचो बीच मौजूद है और पिछले कुछ समय से यहां गंदगी का अंबार लगा था, लेकिन स्थानीय युवकों ने सफाई का बीड़ा उठाया, जिसके बाद यहां के हालत में बदलाव आया और अब हमारी मुहिम से जुड़ने के बाद परिवर्तन फाउंडेशन उसी दफ्तर में पौधे लगा रहा है.ETV भारत की टीम के साथ जुड़ा परिवर्तन फाउंडेशन परिवर्तन फाउंडेशन का कहना है तहसील ऑफिस में पौधे के साथ ETV भारत के इस बोर्ड को लगाने का सिर्फ एक ही कारण है कि यहां पर दिनभर में हजारों लोग आते-जाते हैं, जब वह इस बोर्ड पर एक नजर डालेंगे, तो जरूर हर व्यक्ति इस मुहिम में शामिल होगा. जैसे हम हुए हैं और साथ ही साथ इन हजार व्यक्तियों में यदि कुछ व्यक्ति भी इस मुहिम में शामिल होकर अमल करते हैं तो यह बड़ी बात होगी.

ETV भारत की मुहिम से जुड़ने के बाद परिवर्तन फाउंडेशन शहर में कई जगह पर पौधरोपण करने जा रहा है. फाउंडेशन का अगला पड़ाव महानदी के किनारे पर पौधे लगाकर बचाने का रहेगा और इसके लिए लोगों को मुहिम से जोड़ा जा रहा है.

महासमुंद: हमारे देश में जहां लोग नदियों की पूजा करते हैं, आज वहीं नदियां अपने अस्तित्व की लड़ाई लड़ रही हैं. वहीं कुछ नदियां तो विलुप्त होने के कगार पर हैं और इन सब का कारण भी हमारे जैसे ही लोग हैं.

नदी को बचाने के लिए किया जा रहा पौधरोपण
नदी है तो जल है और जल है तो कल है. पानी के महत्व को समझाते हुए ETV भारत नदियां किनारे, किसके सहारे मुहिम से विलुप्त हो रही नदियों को बचाने की कोशिश कर रहा है और हमारी इस मुहिम से लोग जुड़ रहे हैं और दिन-ब-दिन कारवां बढ़ता ही जा रहा है. पहले वाटरमैन के नाम से जाने-जाने वाले राजेंद्र सिंह भी हमारी मुहिम से जुड़कर नदियों को बचाने में हमारा साथ दे रहे हैं और अब परिवर्तन फाउंडेशन ने ETV भारत के साथ मिलकर नदी किनारे पौधरोपण करने का बीड़ा उठाया है.ETV भारत की टीम पहुंची जिले की तहसील ऑफिस ETV भारत की टीम महासमुंद जिले के तहसील ऑफिस में नदियां किनारे किसके सहारे कार्यक्रम चला रही है. यह दफ्तर जिले के बीचो बीच मौजूद है और पिछले कुछ समय से यहां गंदगी का अंबार लगा था, लेकिन स्थानीय युवकों ने सफाई का बीड़ा उठाया, जिसके बाद यहां के हालत में बदलाव आया और अब हमारी मुहिम से जुड़ने के बाद परिवर्तन फाउंडेशन उसी दफ्तर में पौधे लगा रहा है.ETV भारत की टीम के साथ जुड़ा परिवर्तन फाउंडेशन परिवर्तन फाउंडेशन का कहना है तहसील ऑफिस में पौधे के साथ ETV भारत के इस बोर्ड को लगाने का सिर्फ एक ही कारण है कि यहां पर दिनभर में हजारों लोग आते-जाते हैं, जब वह इस बोर्ड पर एक नजर डालेंगे, तो जरूर हर व्यक्ति इस मुहिम में शामिल होगा. जैसे हम हुए हैं और साथ ही साथ इन हजार व्यक्तियों में यदि कुछ व्यक्ति भी इस मुहिम में शामिल होकर अमल करते हैं तो यह बड़ी बात होगी.

ETV भारत की मुहिम से जुड़ने के बाद परिवर्तन फाउंडेशन शहर में कई जगह पर पौधरोपण करने जा रहा है. फाउंडेशन का अगला पड़ाव महानदी के किनारे पर पौधे लगाकर बचाने का रहेगा और इसके लिए लोगों को मुहिम से जोड़ा जा रहा है.

Intro:एंकर - हम नदियों की बात करें तो नदियों का अपना एक अलग ही महत्व है इन नदियों के बिना जीवन आदमी का बिल्कुल ना के बराबर है वही महासमुंद जिले के तहसील ऑफिस में ईटीवी की मुहिम में चल रहा नदिया किनारे किसके सहारे कार्यक्रम के तहत तहसील ऑफिस जोकि महासमुंद के हृदय स्थल में स्थित है जो कुछ समय पहले पूरी तरह से गंदगी से भरा हुआ था शहर के कुछ युवाओ ने इसका जिम्मा अपने सर लिया और उस तहसील ऑफिस की 2 सालों में कायापलट कर दी आज उस तहसील ऑफिस में एक नया काम उन युवकों ने किया उनका कहना है कि ईटीवी की जो मुहिम है।


Body:वीओ 1 - नदिया किनारे किसके सहारे में वह शामिल हुए कि नदियों के किनारे पेड़ का होना बहुत जरूरी है क्योंकि बिना पेड़ के नदी अपना क्षेत्र बड़ा कर लेती है और पर्यावरण भी प्रदूषित होता है कई गांव खत्म हो जाते हैं और बाढ़ की संभावना बढ़ जाती है उसी के चलते आज तहसील ऑफिस में युवाओं ने नदिया किनारे किसके सहारे का बोर्ड लगाकर नदियों के लिए अपना समर्पण जताया है उनका कहना है इस तहसील ऑफिस में पेड़ों के साथ ईटीवी के इस बोर्ड को लगाने का सिर्फ एक ही कारण है कि यहां पर दिन भर में 2000 से 3000 लोग आते हैं और जाते हैं जब वह इस बोर्ड पर एक नजर मारेंगे तो जरूर हर व्यक्ति इस मुहिम में शामिल होगा जैसे हम हुए हैं और साथ ही साथ इन 3000 व्यक्तियों में यदि तीन व्यक्ति भी इस मुहिम को शामिल होकर अमल करते हैं


Conclusion:वीओ 2 - तो बहुत बड़ी बात होगी तहसील ऑफिस के सफाई और वृक्षारोपण में एक-एक करके अब पूरा कारवां बन गया और जिसका हां बेटा नाम रखा परिवर्तन फाउंडेशन इसके तहत अब वह शहर के कई जगह में काम कर रहे हैं अब उनका मन है।कि ईटीवी की मुहिम नदिया किनारे किसके सहारे में जुड़कर नदियों को बचाने की मुहिम में ईटीवी के साथ शामिल हो रहे हैं अगला पड़ाव उनका नदियों में पेड़ लगाना रहेगा इसलिए उन लोगों को जागरूक कर रहे हैं और महानदी में पेड़ लगाने की मुहिम में वह लोगों को शामिल कर रहे हैं।

बाइट 1 - रावेन्द्र कुमार जैन, पहचान - लाल वाला हाफ शर्ट

बाइट 2 - सुनील साहू, कंप्यूटर ऑपरेटर, पहचान - चश्मा और लाल टी शर्ट

बाइट 3 - मनीष श्रीवास्तव, पटवारी पहचान - हरा टी शर्ट और टी शर्ट में 9 लिखा हुआ।

बाइट 4 - मरखंडे जी, तहसीलदार महासमुंद, पहचान - प्लान शर्ट

हकीमुद्दीन नासिर रिपोर्टर ईटीवी भारत महासमुंद छत्तीसगढ़ मो 9826555052
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.