ETV Bharat / state

सांसद चुन्नी लाल साहू ने की खेत की जुताई, खुद को बताया किसान का बेटा

आज तक आपने छोटे किसानों और मजदूरों को खेतों पर काम करते और हल चलाते देखा होगा, लेकिन जब इन खेतों पर किसी VIP के कदम पड़ जाएं, तो वह देखने लायक होता है. कुछ ऐसा ही नजारा महासमुंद के मोगरापाली गांव में देखने को मिला. यहां महासमुंद लोकसभा सीट से सांसद चुन्नीलाल साहू अपने खेतों पर हल चलाते हुए नजर आए. देखिए वीडियो...

mp-chunnilal-sahu-is-farming-his-fields-in-mahasamund
खेत की जुताई कर रहे चुन्नी लाल साहू
author img

By

Published : Jun 18, 2020, 12:39 AM IST

Updated : Jun 18, 2020, 12:20 PM IST

महासमुंद: छत्तीसगढ़ में मानसून की दस्तक के साथ ही किसान खेती में जुट गए हैं. आम मजदूर से लेकर छोटे किसान खेतों में मेहनत करते नजर आ रहे हैं. इधर महासमुंद लोकसभा सीट से सांसद चुन्नीलाल साहू भी हाथ में हल लिए जुताई करते नजर आए. ये तस्वीरें सांसद चुन्नी लाल साहू के खेतों की है, जहां वे खेती करते नजर आ रहे हैं.

सांसद चुन्नी लाल साहू ने की खेत की जुताई

3 दिन बाद भी अपने पैरों पर खड़ा नहीं हो पाया घायल गजराज, इलाज में जुटा प्रशासन

सांसद कहते हैं, भारत एक कृषि प्रधान देश है और मैं एक किसान का बेटा हूं. किसान का पुत्र होने के नाते हमारी नैतिक जिम्मेदारी है कि मैं अपने पूर्वजों की परंपरा को निभाऊं, इसलिए वे बचपन से ही खेती करते आ रहे हैं. चुन्नीलाल साहू कहते हैं कि जब वह बीजेपी में किसी जिम्मेदार पद पर नहीं थे, तब भी वह हल चलाकर खेती करते थे.

mp-chunnilal-sahu-is-farming-his-fields-in-mahasamund
सांसद खेत की जुताई कर रहे

कोरबा: शासकीय राशन मूल्य की दुकान में गड़बड़ी, ग्रामीणों ने प्रशासन पर लगाए आरोप

खेती-किसानी को कभी छोड़ना नहीं चाहिए: चुन्नीलाल साहू

MP Chunnilal Sahu plowed his fields in mahasamund
चुन्नी लाल साहू ने की खेत की पूजा

चुन्नीलाल साहू बताते हैं कि जब वह 2013 में विधायक बने, तो भी अपने खेतों में हल चलाते थे और आज जब सांसद बन गए हैं, तब भी अपने खेतों में हल चला रहे हैं. सांसद का कहना है कि खेती-किसानी हमारा पुश्तैनी काम है और हमारी आजीविका का मुख्य साधन है. उन्होंने कहा कि खेती करना कभी छोड़ना नहीं चाहिए.

SPECIAL : कैंची चलाने की परमिशन, हजामत बनाने की इजाजत, फिर भी निराश हैं सैलून संचालक

मोगरापाली गांव के रहने वाले हैं चुन्नीलाल साहू

बता दें कि चुन्नीलाल साहू महासमुंद जिले के खल्लारी सीट से विधायक रह चुके हैं. वे अब महासमुंद लोकसभा सीट से सांसद हैं. सांसद चुन्नीलाल साहू मोगरापाली के रहने वाले हैं, जो इन दिनों अपने गांव आए हुए हैं.

महासमुंद: छत्तीसगढ़ में मानसून की दस्तक के साथ ही किसान खेती में जुट गए हैं. आम मजदूर से लेकर छोटे किसान खेतों में मेहनत करते नजर आ रहे हैं. इधर महासमुंद लोकसभा सीट से सांसद चुन्नीलाल साहू भी हाथ में हल लिए जुताई करते नजर आए. ये तस्वीरें सांसद चुन्नी लाल साहू के खेतों की है, जहां वे खेती करते नजर आ रहे हैं.

सांसद चुन्नी लाल साहू ने की खेत की जुताई

3 दिन बाद भी अपने पैरों पर खड़ा नहीं हो पाया घायल गजराज, इलाज में जुटा प्रशासन

सांसद कहते हैं, भारत एक कृषि प्रधान देश है और मैं एक किसान का बेटा हूं. किसान का पुत्र होने के नाते हमारी नैतिक जिम्मेदारी है कि मैं अपने पूर्वजों की परंपरा को निभाऊं, इसलिए वे बचपन से ही खेती करते आ रहे हैं. चुन्नीलाल साहू कहते हैं कि जब वह बीजेपी में किसी जिम्मेदार पद पर नहीं थे, तब भी वह हल चलाकर खेती करते थे.

mp-chunnilal-sahu-is-farming-his-fields-in-mahasamund
सांसद खेत की जुताई कर रहे

कोरबा: शासकीय राशन मूल्य की दुकान में गड़बड़ी, ग्रामीणों ने प्रशासन पर लगाए आरोप

खेती-किसानी को कभी छोड़ना नहीं चाहिए: चुन्नीलाल साहू

MP Chunnilal Sahu plowed his fields in mahasamund
चुन्नी लाल साहू ने की खेत की पूजा

चुन्नीलाल साहू बताते हैं कि जब वह 2013 में विधायक बने, तो भी अपने खेतों में हल चलाते थे और आज जब सांसद बन गए हैं, तब भी अपने खेतों में हल चला रहे हैं. सांसद का कहना है कि खेती-किसानी हमारा पुश्तैनी काम है और हमारी आजीविका का मुख्य साधन है. उन्होंने कहा कि खेती करना कभी छोड़ना नहीं चाहिए.

SPECIAL : कैंची चलाने की परमिशन, हजामत बनाने की इजाजत, फिर भी निराश हैं सैलून संचालक

मोगरापाली गांव के रहने वाले हैं चुन्नीलाल साहू

बता दें कि चुन्नीलाल साहू महासमुंद जिले के खल्लारी सीट से विधायक रह चुके हैं. वे अब महासमुंद लोकसभा सीट से सांसद हैं. सांसद चुन्नीलाल साहू मोगरापाली के रहने वाले हैं, जो इन दिनों अपने गांव आए हुए हैं.

Last Updated : Jun 18, 2020, 12:20 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.