महासमुंद: छत्तीसगढ़ में मानसून की दस्तक के साथ ही किसान खेती में जुट गए हैं. आम मजदूर से लेकर छोटे किसान खेतों में मेहनत करते नजर आ रहे हैं. इधर महासमुंद लोकसभा सीट से सांसद चुन्नीलाल साहू भी हाथ में हल लिए जुताई करते नजर आए. ये तस्वीरें सांसद चुन्नी लाल साहू के खेतों की है, जहां वे खेती करते नजर आ रहे हैं.
3 दिन बाद भी अपने पैरों पर खड़ा नहीं हो पाया घायल गजराज, इलाज में जुटा प्रशासन
सांसद कहते हैं, भारत एक कृषि प्रधान देश है और मैं एक किसान का बेटा हूं. किसान का पुत्र होने के नाते हमारी नैतिक जिम्मेदारी है कि मैं अपने पूर्वजों की परंपरा को निभाऊं, इसलिए वे बचपन से ही खेती करते आ रहे हैं. चुन्नीलाल साहू कहते हैं कि जब वह बीजेपी में किसी जिम्मेदार पद पर नहीं थे, तब भी वह हल चलाकर खेती करते थे.
कोरबा: शासकीय राशन मूल्य की दुकान में गड़बड़ी, ग्रामीणों ने प्रशासन पर लगाए आरोप
खेती-किसानी को कभी छोड़ना नहीं चाहिए: चुन्नीलाल साहू
चुन्नीलाल साहू बताते हैं कि जब वह 2013 में विधायक बने, तो भी अपने खेतों में हल चलाते थे और आज जब सांसद बन गए हैं, तब भी अपने खेतों में हल चला रहे हैं. सांसद का कहना है कि खेती-किसानी हमारा पुश्तैनी काम है और हमारी आजीविका का मुख्य साधन है. उन्होंने कहा कि खेती करना कभी छोड़ना नहीं चाहिए.
SPECIAL : कैंची चलाने की परमिशन, हजामत बनाने की इजाजत, फिर भी निराश हैं सैलून संचालक
मोगरापाली गांव के रहने वाले हैं चुन्नीलाल साहू
बता दें कि चुन्नीलाल साहू महासमुंद जिले के खल्लारी सीट से विधायक रह चुके हैं. वे अब महासमुंद लोकसभा सीट से सांसद हैं. सांसद चुन्नीलाल साहू मोगरापाली के रहने वाले हैं, जो इन दिनों अपने गांव आए हुए हैं.