महासमुंद: छत्तीसगढ़ के आबकारी मंत्री कवासी लखमा ने कोरोना वायरस के मद्देनजर बुधवार को महासमुंद जिले के दौरे पर रहे. जहां मंत्री लखमा ने जिला अस्पताल का जायजा लिया. इस दौरान मंत्री ने कोविड-19 से निपटने के लिए किए गए स्वास्थ सुविधाओं को देखा और अस्पताल अधीक्षक से जानकारी ली.
बता दें कि मंत्री ने निजी अस्पताल आरएलसी भी गए, जहां उन्होंने कोरोना से लड़ने के लिए किए गए सारे इंतजामों का जायजा लिया. इस दौरान प्रभारी मंत्री ने ETV भारत से चर्चा करते हुए कहा कि 'मैं जिले के डॉक्टर और नर्सों का हौसला बढ़ाने आया हूं. प्रशासन ने जो व्यवस्था की है, वह अच्छा है, सबसे अच्छी बात यह है कि यहां एक भी करोना पीड़ित मरीज नहीं मिला है'.
साथ ही इस दौरान लखमा ने कहा कि जिस भयावह बीमारी से पूरा विश्व लड़ रहा है, उससे छत्तीसगढ़ सरकार जिस तरह से मेहनत कर रही है, सबसे पहले फतह हासिल करेगी.