महासमुंद: कोरोनावायरस महामारी की वजह से सबकी जिंदगी उथल-पुथल हो गई है. पूरे देश में इस वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए लॉकडाउन लगाया गया है. इसी बीच कई परिवार इस लॉकडाउन में दूसरे राज्यों में फंसे हैं.
ताजा मामला महासमुंद जिले का है, जहां के 60 से ज्यादा मजदूर पिछले कई महीनों से ओडिशा में फंसे हुए हैं. ये मजदूर सितंबर महीने में रोजी-रोटी के चक्कर में ओडिशा गए थे, जहां वे एक ईंट-भट्टे में काम कर रहे थे. ये सभी मजदूर गंडापुर और केंद्रपाड़ा गांव के हैं.
मजदूरों की मानें तो इस लॉकडाउन के बाद इनकी स्थिति काफी दयनीय हो चुकी है. ईंट-भट्टे के मालिक ने भी उन्हें राशन-पानी देना बंद कर दिया है, जिससे उन्हें जीवन यापन में काफी समस्या आ रही है. अब ये सभी मजदूर अपने-अपने घर जाना चाहते हैं और इसके लिए लगातार सरकार से गुहार लगा रहे हैं.