महासमुंद: जिलें में चार माह पहले तैयार हो चुका मुख्यालय स्थित जिला सहकारी बैंक का एटीएम शोपीस बनकर रह गया है. एटीएम को शुरू करने पूरी तैयारी की जा चुकी है, लेकिन सहकारी बैंक के मुख्य शाखा में बैंक प्रबंधन की दस्तावेजी प्रक्रिया अब तक पूरी नहीं हो पाई है. जिसकी वजह से अबतक एटीएम सेवा चालू नहीं की जा सकी है. बैंक प्रबंधन लगातार एटीएम के शुरू होने की जानकारी मांगने से परेशान है.
जिले में पिछले साल अक्टूबर में एटीएम का निर्माण कार्य शुरू हुआ था. जिसे दिसंबर में प्रारंभ किया जाना था, लेकिन तब मशीन नहीं थी. फिलहाल बैंक प्रबंधन का कहना है कि चार माह पहले तैयार हो चुके जिला सहकारी बैंक की कुछ दस्तावेजी प्रक्रिया रायपुर मुख्य शाखा की ओर से किया जाना है. जिसके कारण एटीएम शुरू होने में समय लग सकता है. जिसकी वजह से किसानों को अन्य बैंकों के एटीएम से रकम निकालना पड़ रहा है.
बैंक की भीड़ को नियंत्रित करने बना एटीएम
जिला सहकारी बैंक की मुख्य शाखा ने इसकी स्थापना बैंक में किसानों की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए किया है. बैंक में काफी अधिक संख्या में किसानों की एटीएम से कैश निकालने की भीड़ होती थी. जिसे देखते हुए सहकारी बैंक एटीएम का निर्माण किया गया है, लेकिन अब तक इसके शुरू ना किए जाने से किसानों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
कृषि मंत्री की अध्यक्षता में मंत्रिमंडलीय उपसमिति की बैठक आज
समितियों के हजारों किसानों को मिलेगा लाभ
महासमुंद जिले में आने वाली 12 समितियों के पंजीकृत हजारों किसानों को सहकारी बैंक एटीएम का लाभ मिलेगा. हर एक शाखाओं में करीब एक हजार से अधिक किसान हैं, जो खरीफ और रबी में कर्ज लेने के साथ ही अपने खातों से जमा रकम को निकालने बैंक पहुंचते हैं. जिन्हें भीड़ होने से घंटों इंतजार करना पड़ता है. जल्द एटीएम शुरू होने से उन्हें फायदा मिलेगा.