महासमुंद: पर्यावरण संरक्षण को लेकर ETV भारत की मुहिम 'नदिया किनारे किसके सहारे' से अब भारी संख्या में महासमुंद के लोग जुड़ने लगे हैं. ETV भारत की मुहिम से एनजीओ के साथ निजी संस्थाएं भी जुड़ने लगी है.
इसी कड़ी में महासमुंद की माता कर्मा कन्या महाविद्यालय की छात्राएं, शिक्षक और सांसद प्रतिनिधि के साथ शहर के कई लोगों ने मुहिम से जुड़कर नदियों के साथ पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया.
पर्यावरण संरक्षण का संकल्प
मौके पर लोगों ने कहा कि 'नदिया किनारे किसके सहारे' यह एक ऐसी मुहिम है, जिसके लिए राजनीति और निजी स्वार्थ भावना से हटकर इसे आगे बढ़ना चाहिए. लोगों ने कहा कि इस कार्य को आगे बढ़ाने से यदि 2 लोग भी जागरूक होते हैं या हम खुद ही जागरूक होते हैं तो आने वाले कुछ सालों में नदियों का स्वरूप बदलेगा. लोगों ने बताया कि नदियों में होने वाली गंदगी शहर से ही होकर वहां तक जाती हैं. जिसे हम रोकें तो बहुत कुछ बदल सकता है. मौके पर महासमुंद माता कर्मा कन्या महाविद्यालय में छात्राओं और शिक्षकों के साथ जनप्रतिनिधियों ने मिलकर पौधा रोपण भी किया.
पढे़ं : बुजुर्गों को 8 महीने से नहीं मिली पेंशन, कलेक्टर बोलीं- दूसरे खाते में गई राशि
चलते रहना चाहिए मुहिम
मुहिम से जुड़े लोगों ने बताया कि जल संरक्षण बहुत जरूरी है और यह मुहिम जो चलाई जा रही है वह बहुत अच्छी है. लोगों ने कहा कि यह लगातार चलते रहना चाहिए, जिससे लोग जागरूक होते रहेंगे. महाविद्यालय के प्राचार्य ने कहा कि नदियों को सुरक्षित करने की यह अपने आप में एक प्रशंसनीय कार्य है.